उत्तराखण्ड: दोस्त को कार देना एक युवक को पड़ा महंगा, अब नहीं लौटा रहा; DIG और SSP से की शिकायत

उत्तराखण्ड के देहरादून से बेहद ही चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहां, दोस्त को एक हफ्ते के लिए कार देना एक युवक को महंगा पड़ गया। दोस्त अब कार नहीं लौटा रहा है। साथ ही मांगने पर धमकी भी दे रहा है। पीड़ित युवक ने पटेलनगर कोतवाली पुलिस में शिकायत भी की लेकिन राजनीतिक दबाव के चलते पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं करने की बात भी सामने आ रही है। इसके बाद पीड़ित ने डीआइजी और एसएसपी से शिकायत की है।

पेशे से इलेक्ट्रिशियन टीएचडीसी कालोनी देहराखास निवासी विपिन कुमार ने डीजीपी को शिकायत दी है। जिसके अनुसार उसकी दोस्ती पड़ोस में किराये पर रह रहे युवक अभिजीत चौधरी व सतेंद्र थी। अभिजीत पटेलनगर के एक भाजपा नेता का रिश्तेदार बताया जाता है। आरोप है कि इसी वर्ष आठ जनवरी को विपिन के पास अभिजीत पहुंचा और जरूरी काम की बात कहकर एक हफ्ते के लिए विपिन की नई हुंडई वैन्यू कार ले गया। एक हफ्ते बाद जब विपिन ने कार मांगी तो वह आनाकानी करने लगा। आरोप है कि उसके बाद से अभिजीत व उसके साथी लगातार दबंगई दिखाकर कार देने से इन्कार कर रहे और धमका रहे हैं। इस मामले को लेकर विपिन ने कई दफा कोतवाली पटेलनगर में शिकायत दी। लेकिन, पुलिस ने शिकायत दर्ज नहीं की। इसके बाद विपिन ने एसएसपी व डीआइजी को भी शिकायत दी, जिस पर दोनों अधिकारी ने कोतवाली पटेलनगर पुलिस को कार्रवाई करने को कहा, लेकिन पुलिस ने तब भी कार्रवाई नहीं की।

बता दे, इससे पहले करीब डेढ़ वर्ष पूर्व विपिन का मोबाइल अभिजीत ने खरीदने की बात कहते हुए ले लिया और कीमत कुछ दिन में अदा करने की बात कही। लेकिन, पैसे नहीं दिए। विपिन बार-बार मोबाइल के पैसे मांगता रहा। लेकिन, वह हर बार टालता रहा।