अमेरिका : बाइडन के शपथ से पहले चार लाख के पार पहुंच सकता हैं कोरोना से मौत का आंकड़ा

पूरी दुनिया कोरोना से प्रभावित हैं। लेकिन आंकड़ों की बात की जाए तो सबसे बिगड़े हुए हालात अमेरिका के हैं जहां अब तक कोरोना से 3.88 लाख की मौत हो चुकी हैं। आसार लगाए जा रहे हैं कि 20 जनवरी को जब निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन शपथ लेंगे उससे पहले यह मौत का आंकड़ा 4 लाख को पार कर सकता हैं। अनुमान है कि अगले छह दिनों में 14,400 अमेरिकियों की कोरोना से जंग में मौत हो जाएगी। सेंटर्स फाॅर डिजिज कंट्रो एंड प्रिवेंशन ने यह अनुमान प्रकट किया है।

अमेरिका के कोविड ट्रैकिंग प्रोजेक्ट के अनुसार देश के अस्पतालों में अभी 1.28 लाख से ज्यादा मरीज भर्ती हैं। इससे देश का स्वास्थ्य अमला बुरी तरह जूझ रहा है। लारेडो व टेक्सास शहरों ने गुरुवार को आपात संदेश देकर सूचित किया कि कोविड-19 केस बढ़ने से उनके चिकित्सा कर्मी काम के दबाव में हैं।

अब तक 3.88 लाख की मौत हो चुकी

जाॅन हाॅपकिंस यूनिवर्सिटी डाटा के अनुसार कोविड-19 की शुरुआत से लेकर अब तक 3,88,000 मौतें हो चुकी हैं। गुरुवार को देश में लगातार दसवें दिन 2 लाख नए संक्रमित मिले हैं। अस्पतालों में अग्रिम पंक्ति के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को मरीजों की जान बचाने के लिए खूब मशक्कत करना पड़ रही है।

अब तक 96 लाख को लगे टीके

अमेरिका में कोरोना टीकाकरण अभियान जारी है। अब तक 96 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना टीके का पहला डोज लगाया जा चुका है। इनमें से 13 लाख से ज्यादा को दूसरा डोज भी दिया जा चुका है।