बीते दिन गुरुवार को मुंबई और पंजाब के बीच मैच हुआ था। जिसमें अंतिम ओवर्स में पांड्या-कीरोन पोलार्ड ने 62 रन बनाकर विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। इस बार देखा जा रहा हैं कि अंतिम ओवेर्स में बल्लेबाज धुआंधार पारी खेल रहे हैं और चौकों-छक्कों की बारिश हो रही हैं। गेंदबाज डेथ ओवर में बल्लेबाजों को रोकने में असमर्थ साबित हो रहे हैं। इस बार पारी के 20वें ओवर में सबसे ज्यादा 292 बने हैं। पारी के अंतिम चार ओवर में औसतन 11.94 के रनरेट से गेंदबाज रन दे रहे हैं, यह अब तक हुए किसी भी टी20 टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा है।
किसी भी टीम को होम एडवांटेज नहीं मिल रहा है। इस बार सभी 8 टीम को कम से कम एक मैच जीतने में 11 मैच लगे। पिछले सीजन में 28 मैच के बाद ऐसा हो सका था। सबसे कम 10 मैच बाद सभी टीम को एक-एक जीत जीतने का रिकॉर्ड भी घर के बाहर ही बना था। 2009 में दक्षिण अफ्रीका में लीग के मुकाबले खेले गए थे, तब ऐसा हुआ था। इतना ही नहीं अंतिम 4 ओवरों में 11.94 के रनरेट से गेंदबाज रन दे रहे हैं, जो अब तक खेले गए किसी भी टी20 टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा है।
6 मैच में अंतिम 4 ओवर में 60 से अधिक रन बने मौजूदा सीजन के शुरुआती 12 मैच को देखें तो 6 मैच में अंतिम 4 ओवर में 60 से अधिक रन बने। ऐसा नहीं है कि गेंदबाजी कमजोर है। बुमराह और स्टेन के ओवर में भी 25 या उससे अधिक रन बने। पिछले पूरे सीजन में 6 बार एक ओवर में 25 या अधिक रन बने थे। इस बार अभी ही 6 बार ऐसा हो चुका। अंतिम 4 ओवर में औसतन 11.94 के रनरेट से रन बन रहे हैं। इस दौरान अब तक 70 छक्के और 74 चौके लग चुके हैं।
यूएई में दूसरी पारी में ओस को देखते हुए टीमें टाॅस जीतकर गेंदबाजी का फैसला कर रही हैंे। लेकिन यह फैसला भी सभी के लिए उल्टा ही साबित हुआ है। 11 बार टाॅस जीतने वाली टीमों ने गेंदबाजी का फैसला किया और सिर्फ दो ही मैच में उन्हें जीत मिल सकी है। 67 सबसे ज्यादा मौके बने कैच के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में। इसमें से लगभग 15 फीसदी यानी 10 कैच छूटे। तीनों मैदान में सबसे ज्यादा। शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में 11 फीसदी कैच छूटे हैं।
गेंदबाजों के हैरान करने वाले आंकड़े
- 20वें ओवर में 12 मैचों तक बने सबसे ज्यादा 292 रन।
- छह बार टीमों ने अंतिम चार ओवरों में 60 से ज्यादा रन बनाए हैं।
- अंतिम चार ओवरों में इस बार 11.94 की औसत है जोकि अभी तक टूर्नामेंट की सर्वाधिक रनरेट है।
- इस बार डेथ ओवरों में 70 छक्के और 74 चौके लगे हैं।
- इस बार छह मर्तबा ऐसा हुआ जब डेथ ओवरों में किसी गेंदबाज ने 25 से ज्यादा रन दिए। पिछली बार पूरे सीजन में ऐसा छह बार हुआ था।
- इस बार 20वें ओवर में 14.24 की इकॉनोमी है।