जयपुर : सड़क पार कर रहे युवक को ट्रक ने कुचला, पुलिस पर फूटा लोगों का गुस्सा

जयपुर-दिल्ली हाईवे पर एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला जिसमें सड़क पार कर रहे युवक को ट्रक ने कुचल डाला और उस राहगीर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। उन्होंने बेरिकेड्स लगाकर हाइवे जाम कर दिया। सूचना मिलने पर कोटपूतली थानाप्रभारी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे।

इस दौरान गुस्साए लोगों व पुलिस के बीच जमकर बहस हुई। लोगों ने शव को घटनास्थल पर सड़क से नहीं उठाने दिया। करीब एक घंटे चले जाम और हंगामे के बाद पुलिस ने समझाइश कर विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को शांत करवाया। इसके बाद शव को उठवाकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया।

यह हादसा सुबह हाइवे पर बानसूर मोड़ के पास हुआ। एक युवक सड़क पार कर रहा था। तभी दिल्ली की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को कुचल दिया। इससे युवक ने मौके पर दम तोड़ दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक व खलासी मौके पर ही ट्रक छोड़कर भाग निकले। ऐसे में गुस्साए लोगों ने वहां जाम लगा दिया। इससे हाइवे पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई।