खींवसर : अमानवीयता का यह नजारा दिल दुखाने वाला, खेत में मृत मिला नवजात, जानवरों ने नोंचा

नागौर के खींवसर में अमानवीयता का एक दिल दुखाने वाला मामला सामने आया जिसमें पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम पांचला सिद्धा में बुधवार सुबह एक नवजात शिशु का शव विक्षिप्त अवस्था में मिला और इसे जानवरों ने नोंचा हुआ भी था। शव का खींवसर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया। शुरुआती जांच के अनुसार 5 से 7 दिन पहले का दफनाया हुआ भ्रूण है। जिसे कुत्तों या जंगली जानवर ने कहीं से खोदकर बाहर निकाल दिया।

सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई तथा आस पास गांवों के ग्रामीणों की भीड़ लग गई। यह भ्रूण पांचला सिद्धा से बिरलोका जाने वाले सड़क मार्ग पर एक खेत में मिला है। भ्रूण को खेत मालिक शिवलाल सोनी ने श्वानों के चुंगल से छुड़ा कर खींवसर पुलिस थाने में सूचना दी। सूचना मिलने पर खींवसर थानाधिकारी ब्रजेन्द्र सिंह मौके पर पहुंचे और मृत शिशु के भ्रूण को अपने कब्जे में लेकर खींवसर के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया गया।

चिकित्सक शिवकुमार परतानी ने बताया कि भ्रूण पूरी तरह शत विक्षिप्त अवस्था में है। जिसका पोस्टमार्टम कर आगे की कार्यवाही की जाएगी। खींवसर थाना अधिकारी बृजेंद्र सिंह ने बताया कि कल 2 मार्च को समय शाम 6 बजे पांचला सिद्धा से फोन आया कि एक नवजात शिशु का भ्रूण खेत में पड़ा है व कुत्तों के द्वारा नोचा हुआ है तथा शिवलाल सोनी के खेत में पड़ा मिला है। मौके पर पहुंचे पर वहां एक नवजात शिशु का शव पड़ा मिला। जिसके हाथ और पैर जंगली जानवरों के द्वारा नोचा हुआ पाया गया है।