भीलवाड़ा : नवविवाहिता की मौत पर उठे सवाल, हिंदी में मैसेज टाइप करने पर हुआ संशय, मुकदमा दर्ज

थाना क्षेत्र के नारायण खेड़ा गांव की नव विवाहिता की हत्या कर शव कुएं में फेंक दिया गया। गांव वालाें ने बिना पोस्टमार्टम कराए उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया। इसके बाद विवाहिता के माेबाइल पर हिंदी भाषा में उसके द्वारा लिखे मैसेज काे देखकर आशंका हाेने पर पिता ने अज्ञात लाेगाें के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है।

जिसमें पिता ने बताया कि उसकी बेटी माेबाइल पर हिंदी में मैसेज टाइप नहीं करती थी, वह अंग्रेजी भाषा का ही उपयाेग करती थी। पुलिस ने पिता की रिपाेर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। रायपुर थाना के कार्यवाहक एसएचओ इंद्रजीतसिंह ने बताया कि नारायण खेड़ा निवासी किशनलाल व्यास ने दी रिपाेर्ट में बताया कि उसकी बेटी जयश्री का विवाह 25 नवंबर, 2020 को ऊचकिया के नितेश पांडया के साथ कराया था।

पिता किशन बांसवाड़ा में केटर्स का कार्य करते हैं। 22 दिसंबर की रात करीब 10 बजे उसके मोबाइल पर बेटी के मोबाइल से एक संदेश आया। जिसमें जयश्री की तरफ से लिखा गया था कि वह मर रही है। ससुराल वालों का व्यवहार ठीक नहीं है।

मैसेज देखकर किशन के होश उड़ गए और उसने बेटी जयश्री के मोबाइल पर फोन किया, जाे बंद था। इस पर वह बांसवाड़ा से गांव नारायण खेड़ा रवाना हुआ। वहां पहुंचने से पहले ही जयश्री का शव गांव से करीब 500 मीटर दूर पीहर के ही कुएं में मिला। जिसे ग्रामीणों ने निकाला, जाे रस्सी से बंधा हुआ था। उसके शरीर पर चोटाें के भी निशान मिले। बेटी का शव देखकर पिता किशनलाल सदमे में आ गए।

ग्रामीणों ने जयश्री का अंतिम संस्कार कर दिया। परिवादी किशन ने बताया कि उसकी बेटी पढ़ी लिखी थी। वह कभी हिन्दी में मैसेज नहीं करती थी। उसकी किसी ने हत्या करके सबूत मिटाने के लिए शव कुएं में फेंक दिया और ससुराल वाले सही नहीं होने का मैसेज भी किया, जबकि ससुराल वालों ने जयश्री को परेशान नहीं किया। मृतका नव विवाहिता होने से मामले की जांच वरिष्ठ अधिकारी करेंगे।