पंजाब : बरामद हुए आठ दिन से लापता महिला और युवक के शव, हाथ चुनरी से कसकर बंधे थे हाथ

पंजाब के फिरोजपुर जिले के गांव चक सुहेले वाला से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं जिसमें आठ दिन से लापता महिला और युवक के शव गुजर रही गंग कैनाल से संदिग्ध अवस्था में बरामद हुए हैं। दोनों मृतकों के हाथ चुनरी से कसकर बंधे थे। शवों की शिनाख्त कृष्णा रानी और साजन के तौर पर हुई है। कृष्णा रानी की शादी को लगभग नौ साल हो चुके थे और उसके दो बच्चे भी हैं। पुलिस को आशंका है कि दोनों की हत्या कर शव नहर में फेंके गए हैं लेकिन इसका पता पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आने के बाद ही चलेगा। फिलहाल, गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव दोनों के परिजनों को सौंप दिए हैं।

मामले की जांच कर रहे थाना वैरोका के एएसआई इकबाल सिंह ने बताया कि सुच्चा सिंह निवासी महालम ने शिकायत दी थी कि उसकी पत्नी कृष्णा रानी (28) के साजन सिंह (22) निवासी महालम से संबंध हैं। आरोपी उसकी पत्नी को बहका फुसलाकर कहीं ले गया है। दोनों 18 मार्च से लापता हैं। सुच्चा सिंह ने कहा कि शिकायत के बाद आरोपी के मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रेस की जा रही थी लेकिन मोबाइल फोन बंद आ रहा था। इसके बाद गुरुवार को उन्हें किसी ने टेलीफोन पर सूचना दी कि गांव सुहेले वाला से गुजरने वाली गंग कैनाल में महिला और पुरुष के शव उतरा रहे हैं। पुलिस ने पहुंचकर दोनों शवों को बाहर निकलवाया।