DC vs KXIP : दिल्ली कैपिटल प्रशंसकों के लिए बुरी खबर, मैच से ठीक पहले चोटिल हुआ यह खिलाड़ी

आईपीएल की शुरुआत हो चुकी हैं और आज आईपीएल संस्करण का दूसरा मैच दिल्ली और पंजाब के बीच खेला जाना हैं। यह मैच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। लेकिन मैच से ठीक पहले दिल्ली कैपिटल को झटका लगा हैं और एक खिलाड़ी अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गए। हम बात कर रहे हैं तेज गेंदबाज इशांत शर्मा की। रिपोर्ट के अनुसार, इशांत को पीठ में चोट लगी है। वह इससे पहले भी कई बार चोटिल हो चुके हैं। इशांत को इस साल जनवरी में टखने में चोट लगी थी। इसके एक महीने बाद उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी की, लेकिन वह फिर चोटिल हो गए थे। इस दौरान उन्हें फिर उसी टखने में चोट लगी थी। दिल्ली कैपिटल्स में इशांत के अलावा भारतीय तेज गेंदबाज के तौर पर हर्षल पटेल, मोहित शर्मा और आवेश खान भी मौजूद हैं। इशांत की गैर मौजूदगी में इन तीनों में किसी एक को खेलने का मौका मिल सकता है।

दिल्ली कैपिटल्स के संभावित एकादश

यहां शिखर धवन और पृथ्वी शॉ ही सलामी बल्लेबाजी करते दिख सकते हैं। वहीं मध्यक्रम में कप्तान श्रेयस अय्यर, विकेटकीपर ऋषभ पंत, शिमरॉन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। गेंदबाजी में कागिसो रबादा का खेलना तय है, तेज गेंदबाजी में डैनियल सैम्स को मौका मिल सकता है। उनके अलावा टीम अमित मिश्रा, रविचंद्रन अश्विन और हर्षल पटेल की खिलाया जा सकता है।

पंजाब की संभावित एकादश

इनकी तरफ से क्रिस गेल और कप्तान लोकेश राहुल पारी की शुरुआत कर सकते हैं। वहीं मध्यक्रम की जिम्मेदारी मयंक अग्रवाल, सरफराज खान, मंदीप सिंह और ग्लेन मैक्सवेल के कंधों पर होगी। इनके अलावा तेज गेंदबाजी का आक्रमण मोहम्मद शमी और क्रिस जॉर्डन संभाल सकते हैं, तो स्पिन का भार कृष्णप्पा गौतम, मुजीब उर रहमान, और रवि बिश्नोई के कंधों पर हो सकता है।