IPL 2020 : हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने अर्धशतक जड़ते ही बनाया नया कीर्तिमान

हैदराबाद को जिस जीत की दरकार थी वो बीते गुरुवार को आईपीएल के 22वें मुकाबले में पूरी हुई। इस मैच में पंजाब को 202 रन का लक्ष्य देते हुए 69 रन की जीत दर्ज की। हैदराबाद इस जीत के साथ ही अंकतालिक में तीसरे स्थान पर पर आ गया हैं। इस मैच में हैदराबाद की तरफ से जॉनी बेयरस्टो (97) और डेविड वार्नर (52) ने जबरदस्त पारी खेली। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने अर्धशतक लगाते ही नया कीर्तिमान बनाया। वे अब आईपीएल में पचास बार 50 या उससे अधिक रन बनाने वाले एकलौते खिलाड़ी बन गए हैं। आईपीएल में वार्नर के 46 अर्धशतक और चार शतक हैं।

वार्नर ने यह उपलब्धि 132 पारियों में हासिल की। वार्नर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली हैं। विराट ने 174 पारियों में 42 बार 50+ का स्कोर बनाया है। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी सुरेश रैना और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं। दोनों ने 189 पारियों में 39 बार 50 से अधिक का स्कोर बनाया है। वहीं चौथे नंबर पर आरसीबी के एबी डिविलियर्स मौजूद हैं, जिन्होंने 38 बार यह कारनामा किया है।

इसके अलावा वार्नर ने पंजाब के खिलाफ लगातार नौवीं बार अर्धशतक जड़ा और वे अब किंग्स के खिलाफ आईपीएल में सबसे ज्यादा 871 रन बना चुके हैं।