भीलवाड़ा : बेटी ने निभाया पिता के प्रति कर्तव्य, पीपीई किट पहनकर दी चिता को मुखाग्नि

कोरोना संक्रमण जहां सेहत के लिए घातक बना हैं वहीँ रिश्तों में भी दूरियां लाने का कारण बना हैं। गत दिनों शहर के एक श्मशान में कोरोना से मौत पर कोई परिजन नहीं पहुंचा। बाद में समिति ने ही अंतिम संस्कार कराया। लेकिन वहीँ कई नज़ारे ऐसे दिखाई देते हैं जो रिश्तों के कर्तव्य को दर्शाते हैं। ऐसा ही एक नजारा सामने आया भीलवाड़ा में जहां बेटी ने पीपीई किट पहनकर कोरोना से मरे प्रिंसिपल पिता की चिता को मुखाग्नि दी। हालांकि यहा बताया गया कि दूसरे परिजन भी संक्रमित थे इसलिए नहीं आए।

शहर के आजादनगर निवासी कोमल बाबू त्रिपाठी (59) का कोरोना से शुक्रवार को निधन हो गया था। त्रिपाठी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मंगरोप (भीलवाड़ा) में प्रिंसिपल रहे। पिछ्ले लगभग 15 दिन से कोरोना महामारी से जूझते हुए एक निजी अस्पताल में उनका निधन हो गया। उनके एक ही बेटी श्वेता उपाध्याय है। वह विवाहित है। पुत्री श्वेता ने कोरोना गाइड लाइन के अनुसार पीपीई किट पहन कर अपने पिता को श्मशान में मुखाग्नि दी।