भरतपुर : सिलेंडर ब्लास्ट होने से टूटा शटर, दुकान के बाहर बिखरा सारा सामान

एमएसजे कॉलेज के सामने संचालित एक दुकान में रखे एलपीजी गैस सिलेंडर में शनिवार रात्रि 10 बजे अचानक ब्लास्ट हो गया। हादसे के वक्त दुकान बंद थी। ब्लास्ट इतना तेज था कि दुकान की शटर उखड़ गई और दुकान में रखा सामान बाहर आकर गिरा। मथुरा गेट थानाधिकारी और प्रशिक्षु आईपीएस पूनम चौहान ने बताया कि रात्रि करीब 10 बजे पुलिस कंट्रोल पर हादसे की सूचना मिली थी।

पुलिस टीम के साथ मौके पर गईं तो वहां दुकान का शटर बाहर पड़ा हुआ था और सामान पूरी तरह से बिखरा हुआ था। संभावना इस बात की है कि गैस सिलेंडर लीक हो रहा होगा और अचानक इलेक्ट्रिक शॉक के जरिए गैस ने आग पकड़ ली और सिलेंडर फट गया। दुकान धर्मेंद्र राजपूत की बताई जा रही है। इस दुकान में वह चाय नाश्ता आदि का काम करता था। धर्मेंद्र शाम को 7 बजे दुकान को बंद करके अपने घर को चला गया था।