महाराष्ट्र में भारी तबाही मचाकर गुजरात के तट से टकराया तूफान 'ताऊ ते', सोमनाथ के पास समुद्र में फंसी 5 नावें

कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र और गोवा अरब सागर में उठा चक्रवाती तूफान ताऊ ते सोमवार रात करीब 9 बजे गुजरात के तट से टकरा गया। तूफान गुजरात के भावनगर पहुंच गया है। फिलहाल भावनगर में भारी बारिश हो रही है। भावनगर में कई जगहों पर पेड़ गिरने की खबर है। वहीं गिर सोमनाथ जिले में भी तूफान ने तबाही मचा रखी है। सोमनाथ के पास समुद्र में पांच नावों के फंसे होने की खबर है और रेस्क्यू जारी है। तूफान का असर आज दोपहर 12 बजे तक रह सकता है। सोमनाथ में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है। भारी बारिश भी हो रही है। पूरे शहरी इलाके में बिजली गुल हो गई है। उधर, राजकोट के एटकोट, जसदान और आसपास के इलाकों में भी भारी बारिश हुई है और बिजली आपूर्ति ठप हो गई है।

बता दे, इससे पहले इस समुद्री तूफान ने सोमवार को दिन भर महाराष्ट्र के कई जिलों में जमकर तबाही मचाई। मुंबई, थाणे, रायगढ़ और सिंधुदुर्ग में भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण जनजीवन अस्तव्यस्त रहा। सैकड़ों घर ध्वस्त होने के साथ कई जगह पेड़ उखड़ने और बिजली के खंभे गिरने से संचार सेवाएं व बिजली आपूर्ति लड़खड़ा गई। तूफान के कारण महाराष्ट्र में कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई।

गुजरात के जूनागढ़ में आधी रात से ही तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई थी। इससे शहर के कई इलाकों में पेड़ गिर गए। इसके अलावा शहर के गांधी चौक इलाके में सिटी राइड बस पर होर्डिंग गिर गया था। इसके चलते गांधी चौक से रेलवे स्टेशन तक का रास्ता बंद हो गया। घटना की जानकारी नगर निगम को मिली तो होर्डिंग हटा दिया गया। राहत की बात ये है कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

बता दे, मौसम विभाग ने दिन में इस तूफान के गुजरात पहुंचने तक हवाओं की रफ्तार 185 किमी प्रति घंटा तक होने की आशंका व्यक्त की थी। ताऊ ते से सर्वाधिक तबाही गुजरात में होने की आशंका पर एनडीआरएफ और सेना की टीमें पूरी तैयारी के साथ मुस्तैद हैं। वायुसेना ने सोमवार को विशेष विमानों से एनडीआरएफ की कुछ और टीमों व उपकरणों को कोलकाता से अहमदाबाद पहुंचाया। सेना ने भी अपनी करीब 180 टीमें और इंजीनियर लगा रखे हैं। प्रशासन ने 17 जिलों में निचले तटवर्ती क्षेत्रों से करीब 1.5 लाख लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचाया है।