जोधपुर : पहले आया केक का आर्डर देने के लिए फोन, फिर खाते से निकाल लिए 98 हजार रुपए

शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड में साइबर ठगी का ऐसा मामला सामने आया जिसमें एक महिला को पहले केक का आर्डर देने के लिए फोन आया फिर क्यूआर कोड को स्कैन करवाकर 98 हजार रुपए की लूट कर ली गई। पहले उसने पेटीएम के लिए 4 हजार रुपए खाते में डाले। फिर वारदात को अंजाम दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने खाता ब्लॉक करवा कर 14 हजार रुपए बचा लिए। अब देवनगर पुलिस इसकी जांच में जुटी है।

देवनगर थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि 7बी 28 चौथा पुल चौपासनी हाउसिंग बोर्ड निवासी पारूल पत्नी धीरेंद्र शर्मा की तरफ से बताया कि वह पार्थ नाम से बेकरी चलाती है। सोमवार को उसके मोबाइल पर किसी शख्स का फोन आया और आठ किलो का केक 17 फरवरी को बुक करवाया। इसके लिए उसने पेटीएम से भुगतान करने का कहा। तब शातिर ने उससे पेटीएम नंबर लेकर पहले खाते में 4 हजार रुपए डाले। बाद में उसने वाटसअप क्यूआर कोड को भेज कर उसे स्कैन करने को कहा गया।

इस पर पारूल ने उसके द्वारा भेजे गए क्यूआर कोड को स्कैन किया तब खाते में चार हजार रुपए आए। फिर शातिर ने दूसरी बार क्यूआर कोड भेजा तब उसके स्कैन किए जाने पर अलग अलग मदों में आठ से दस बार में 98 हजार 400 रुपए निकाल लिए। इसके बाद शातिर ने फिर फोन बंद कर डाला। थानाधिकारी के अनुसार पारूल के आखलिया स्थित आईसीआईसीआई बैंक शाखा से यह रकम निकाली गई है।