जयपुर में सायबर ठगी, बिना क्रेडिट कार्ड के हुए 2 लाख के ऑनलाइन ट्रांजेक्शन

साइबर ठगी के बढ़ते मामले चिंता बढ़ाने वाले हैं। ऐसे में सभी को जागरूक रहते हुए सावधानी बरतने की जरूरत हैं। राजधानी जयपुर में एक और सायबर ठगी का मामला सामने आया जिसमें व्यक्ति के पास बैंक से क्रेडिट कार्ड पहुंचा भी नहीं और उससे 2 लाख के ऑनलाइन ट्रांजेक्शन हो गए। मोबाइल पर मैसेज आने के बाद ठगी के शिकार हुए पीड़ित व्यक्ति ने साउथ जिले के सांगानेर सदर थाने में केस दर्ज करवाया। इसकी जांच सब इंस्पेक्टर संग्राम सिंह को सौंपी है। पुलिस सायबर सेल की मदद लेकर ठगों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार ठगी की घटना सांगानेर सदर इलाके में गीता विहार, कल्लावाला के रहने वाले श्याम सुंदर शर्मा के साथ हुई। रिपोर्ट में बताया कि उन्होंने कुछ दिनों पहले आरबीएल क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन किया था। लेकिन 10 फरवरी तक बैंक प्रबंधन से उनको क्रेडिट कार्ड प्राप्त नहीं हुआ। इस बीच आशीष कुमार शर्मा नाम के व्यक्ति ने बैंक प्रतिनिधि बनकर श्याम सुंदर को मोबाइल नंबर पर कॉल कर KYC की थी। रुपए निकलने से श्यामसुंदर के होश उड़ गए। उन्होंने बैंक प्रबंधन को सूचना दी। फिर कल पुलिस थाने पहुंचकर केस दर्ज करवाया।

पुलिस के अनुसार 9 फरवरी को रात करीब 10 बजकर 14 मिनट और फिर रात 10 बजकर 22 मिनट पर श्यामसुंदर शर्मा के मोबाइल पर मेसैज आए। जिसमें उनके खाते से करीब 1 लाख 99 हजार 235 रुपए का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन होने का पता चला। पीड़ित ने रिपोर्ट में बताया कि सायबर ठगों ने सात बार ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर उनके बैंक खाते से रुपए निकाले। इनमें 25-25 हजार रुपए के ऑनलाइन ट्रांजेक्शन 6 बार हुए। इसके अलावा 49,235 रुपए का एक ऑनलाइन ट्रांजेक्शन हुआ।