जयपुर एयरपोर्ट पर तस्करी करती पकड़ी गई 55 साल की महिला, अंडरगारमेंट में छिपा रखा था सोना

जयपुर एयरपोर्ट पर अक्सर सोने की तस्करी के मामले सामने आते रहते हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला सोने की तस्करी का आया हैं। जयपुर एयरपोर्ट पर पहली बार ऐसा हुआ है जब किसी एक महीने में गोल्ड तस्करी के 4 मामले पकड़े हो। कस्टम के कमिश्नर राहुल नांगरे ने बताया कि कार्रवाई असिस्टेंट कमिश्नर भारत भूषण अटल के नेतृत्व में की गई। कारवाई में 55 साल की महिला को टीम ने पकड़ा है जो कि अपनी अंडरगारमेंट में सोना छिपाकर लाइ थी। सोना पेस्टफॉम में लाया गया था। प्रारम्भिक पूछताछ में महिला ने बताया कि उसे शारजाह एयरपोर्ट पर किसी व्यक्ति ने इसे लाने के लिए कहा था। इसके बदले उस व्यक्ति ने उसका एयर टिकट करवाया। 15 हजार रुपए देने का वादा किया।

असिस्टेंट कमिश्नर ने बताया कि पकड़ी गई महिला दिल्ली की रहने वाली है। 7 दिन पहले अपने बेटे से दुबई मिलने गई थी। बेटा दुबई के एक होटल में काम करता है। बुधवार सुबह शारजाह से एयर अरेबिया की फ्लाइट के जरिए जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंची थी। महिला की जब मेटल डिटेक्टर से जांच की गई तो कस्टम अधिकारियों को शक हुआ। इसके बाद महिला कर्मचारियों और अधिकारियों की मौजूदगी में सस्पेक्ट लेडी की पूरी जांच करवाई। उसके अंडरगारमेंट से एक कागज की थैली निकली। इस थैली में दो पॉलीथिन के पैकेट थे।

कागज के पैकेट में बरामद दोनों पॉलीथिन कार्बन पेपर में पैक थी। उसे खोलकर देखा तो उसमें लाल और काले रंग के दो पैकेट थे। उन पैकेट को काटा तो उसमें पेस्ट के फॉम में सोना निकला। सोना कपड़े की थैली में दो पॉलीथीन और उसे ब्लैक कार्बन शीट से लपेट कर रखा था, जो किसी आर्टिफिशियल स्टोन की तरह दिख रहा था। कस्टम की टीम अब इस सोने को प्रोसेस करने में जुटी है। इसमें से शुद्ध सोना निकलने की कार्यवाही की जा रही। संभावना है कि 600 ग्राम तक सोना निकल सकता है।