IPL 2020 : कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद दीपक चाहर को मिली अभ्यास करने की अनुमति

आईपीएल की शुरुआत से पहले ही इस पर कोरोना के बादल मंडराने लगे थे क्योंकि CSK के 2 खिलाड़ी और 13 स्टाफ कोरोना संक्रमित पाए गए थे जिसके चलते टीम प्रैक्टिस भी देरी से शुरू कर पाई। लेकिन अब जब दीपक चाहर की दूसरी कोरोना रिपोर्ट भी निगेटिव आई तो उन्हें बुधवार को टीम बायो-बबल (जैव-सुरक्षित माहौल) में प्रवेश करने की इजाजत दी गा थी। लेकिन इसके बाद उन्हें 'कार्डियो-वैस्कुलर' जांच से भी गुजरना था। अब BCCI द्वारा दीपक चाहर को अभ्यास करने की अनुमति मिल चुकी हैं।

सीएसके के मुख्य कार्यकारी अधिकारी काशी विश्वनाथ ने कहा, 'वह आज से अभ्यास शुरू करेंगे। उन्हें बीसीसीआई से आवश्यक मंजूरी मिल गई है। टीम कड़ा अभ्यास कर रही है और अच्छी स्थिति है। हम अपने पहले मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं।' आईपीएल के पहले मुकाबले में पिछले साल की उपविजेता सीएसके का 19 सितंबर को चैम्पियन मुंबई इंडियन्स से सामना होगा। दुबई पहुंचे के बाद टीम का एक बल्लेबाज भी कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया था जिसकी शनिवार को फिर जांच होगी।

सुरेश रैना और हरभजन सिंह जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के सत्र से हटने के कारण सीएसके को बड़ा झटका लगा। विश्वनाथ ने कहा, 'हमें अपने सीनियर खिलाड़ियों की कमी महसूस होगी, लेकिन यह दूसरों के लिए बेहतर प्रदर्शन कर खुद को साबित करने का मौका होगा। हमारे पास जो भी खिलाड़ी है हम उनके साथ अच्छा प्रदर्शन करने को लेकर आश्वस्त हैं।'