जम्मू कश्मीर : देर रात क़रीब सवा एक बजे पाकिस्तान की तरफ़ से हुई फायरिंग, BSF के 2 जवान शहीद

भारत से रहम की भीख मांगने वाला पाकिस्तान ने एक बार फिर जम्मू के सुंदरबनी सेक्टर में बिना उकसावे के युद्धविराम का उल्लंघन किया है। देर रात क़रीब सवा एक बजे पाकिस्तान की तरफ़ से बीएसएफ़ की चौकी को निशाना बनाकर गोलाबारी शुरू कर दी गई। जिसमें बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के दो जवान शहीद हो गए हैं और तीन आम नागरिक घायल हो गए हैं।

बताया जा रहा है कि पाकिस्तान अखनूर सेक्टर के परगवाल बाजार को निशाना बनाकर गोलाबारी कर रहा है। लगातार हो रही फायरिंग को देखते हुए परगवाल के लोगों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया गया है।

इस गोलाबारी में पाकिस्तान की तरफ से 80 एमएम के मोर्टार और एमएमजी का भी इस्तेमाल किया गया। जिसमें एक महिला समेत तीन स्थानीय लोगों के भी घायल होने की ख़बर है। बीएसएफ ने इस कायराना कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब दिया। पाकिस्तान की कायराना हरकत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बीती 29 मई को ही भारत और पाकिस्तान की सेना के डीजीएमओ के बीच सहमति बनी थी कि दोनों ही देश 2003 के सीजफायर समझौते का पूरी तरह से पालन करेंगे। इसके बाद अमेरिका और चीन तक ने इसका स्वागत किया था। लेकिन बीती रात पाकिस्तान ने फिर धोखा दिया और फायरिंग शुरू कर दी।

वहीं कश्मीर के श्रीनगर में सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमला हुआ है जिसमें चार जवानों के घायल होने की खबर है। हमले की आधिकारिक पुष्टि हो चुकी है। सूत्रों का कहना है कि चार जगहों पर सुरक्षाबलों पर हमला हुआ है। श्रीनगर के फतेहकदल में आतंकियों ने ड्यूटी पर तैनात सीआरपीएफ के जवान पर ग्रेनेड से हमला हुआ जिसमें तीन जवान घायल हो गए। राहत की खबर ये है कि जवान खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। एक और हमला लाल चौक के पास आतंकियों ने ग्रेनेड से किया जिसमें सीआरपीएफ का एक जवान घायल हुआ।