कोटा : पुलिस ने किया 5 बदमाशों को गिरफ्तार, चोरी के सोने को बैंक में रख उठाया लोन

हर चोर सामान की चोरी कर उसे बेचने की कोशिश करता हैं। लेकिन कोटा में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जहां चोरों ने चोरी के सोने को बेचने की बजाय लोन ले लिया और ऐश करने लगे हैं। इस मामले में पुलिस ने 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि गोल्ड लोन कंपनियों के कर्मचारियों की संलिप्तता पाए जाने पर कर्मचारियों के विरुद्ध भी नियमानुसार कार्रवाई होगी। सीआई मुनिन्द्र सिंह ने बताया कि घटनास्थल के आसपास निवासरत लोगों से पूछताछ, सीसीटीवी कैमरे, टेक्निकल इन्वेस्टिगेशन और गोपनीय सूचनाएं एकत्रित करके विक्रम सिंह उर्फ विक्की (25) पुत्र सौभाग सिंह निवासी रेलवे कॉलोनी को गिरफ्तार किया। जिसने आधा दर्जन से अधिक वारदातों को करना स्वीकार किया है। यह चोरियां मौज मस्ती करने के लिए अधिक धन की आवश्यकता होने पर की गई।

बदमाश ने यह माल मोनू झा उर्फ बिट्टू पुत्र अभिराम झां, निवासी गली नंबर 17 सरस्वती कॉलोनी, देशराज उर्फ मुन्ना (30) पुत्र इंद्र प्रकाश, निवासी गली नंबर 13 पूनम कॉलोनी, हनी (18) पुत्र सत्तू उर्फ सतपाल निवासी मस्जिद गली सब्जी मंडी स्टेशन और बाबू उर्फ रोहित (34) पुत्र शंकरलाल निवासी गली नंबर 12 नई बस्ती सोगरिया को बेचा। उक्त चारों ने यह माल आईआईएफएल गोल्ड लोन मणिपुरम गोल्ड लोन भीमगंजमंडी को गिरवी रखा है। विक्रम सिंह उर्फ विक्की व देशराज उर्फ मुन्ना पर 6 मुकदमे दर्ज है। मोनू झा उर्फ बिट्टू पर तीन मुकदमे और बाबू उर्फ रोहित पर आर्म्स एक्ट का एक मुकदमा रेलवे कॉलोनी थाने में दर्ज हैं।