जयपुर : लालच पड़ा 2 लाख रुपए भारी, अधिक पैसे के चक्कर में दिया झांसा

आप सभी ने सुना हैं कि लालच बुरी बला हैं और इसका एक मामला देखने को मिला झोटवाड़ा थाना इलाके में जहां बदमाशों ने एक युवक को 4 लाख देने का लालच देने का झांसा दिया और 2 लाख रुपए की लूट कर ली। बदमाश बैंक आए थे और उन्होंने नोटों की गड्डी दिखा लालच दिया था। पीड़ित ने बैंक से चेक के द्वारा 2 लाख रुपए निकलवाए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। इस संबंध में

सहकार नगर खातीपुरा रोड निवासी जुगल किशोर कुमावत ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जिसमें बताया कि उसने झोटवाड़ा स्थित एक बैंक से चेक से 2 लाख रुपए निकाले थे। तभी काउंटर के पास 2 लोग आए और बोले कि हमारा बैंक में अकाउंट नहीं है, लेकिन 4 लाख रुपए जमा कराने है। उन्होंने कहा कि जिस सेठ के पास नौकरी करते हैं, वहां से चोरी करके लाए हैं। आरोपी पीडि़त के साथ बाहर आए और रुमाल में रखी गड्डी दिखाई, जिसके ऊपर 2 हजार का एक नोट लगा था। आरोपियों ने झांसा देकर पीड़ित की जेब में वह रुमाल रख दिया और बोले कि हम इसके बदले आपके सिर्फ 2 लाख रुपए ले रहे हैं। पीड़ित ने थोड़ा आगे आकर रुमाल खोला तो उसमें कागज भरे थे। उधर बदमाश बाइक से फरार हो गए। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।