सीकर : पकड़ा गया इनामी बदमाश बंटी, पुलिस से बचने के लिए भाग गया था मनाली, चला रहा था होटल

छात्रनेता मंजीत बाजिया की हत्या में शामिल बदमाश बंटी उर्फ बनवारीलाल को पुलिस काफी समय से ढूंढ रही थी और उसपर पांच हजार का इनाम भी रखा गया था। लेकिन पुलिस को उसका कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया था। थानाधिकारी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि बंटी जाट गणेशपुरा, लोसल का रहने वाला है। आरोपी ढाई साल से फरार चल रहा था और जिले की टाॅप अपराधियों की सूची में शामिल था। बंटी पुलिस से बचने के लिए मनाली भाग गया था और वहां लीज पर होटल लेकर चला रहा था। पुलिस को इसकी सूचना मिली और कांस्टेबल अनिल कुमार, ओमप्रकाश और राजकुमार काे मनाली भिजवाया। मनाली में महादेव काॅटेज के नाम से होटल को लीज पर लिया गया था।

बदमाश बंटी उर्फ बनवारीलाल ने मनाली में होटल लीज पर लेकर चला रहा था। सालाना 63 लाख रुपए की लीज पर होटल में पिछले दो माह से ही इनकम आना शुरू हुई थी। कोरोना के कारण शुरूआती चार महीने तो घाटे में ही रहे। पुलिस से बचने के लिए एक जगह नहीं रहे इसके लिए होटल में भी पार्टनर बना लिए। जिससे पार्टनर होटल चलाते रहें और उसको होने वाली कमाई से वह फरारी काटता रहे। सीकर सदर थाना पुलिस उसे आज कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेगी।

13 मई 2018 को परिवादी कमलेश कुमार निवासी फकीरपुरा ने रिपाेर्ट दर्ज कराई थी कि उसका भाई मंजीत सीकर कालेज में पढ़ता है और रेडीमेंड कपड़ाें की दुकान भी कर रखी है। 11 मई 2018 को मंजीत अपने दोस्त की शादी में बीबीपुर गया था।

वहां पर एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष चुनाव को लेकर गाली गलौच हो गई थी। मंजीत के साथ शादी में अरविंद झीगर, सुरेन्द्र खीचड़, अकरम पठान भी गए थे। मंजीत ने कमलेश को बताया कि दिनेश नागा, ओमप्रकाश नागा, सुनील ढाका, बंटी उर्फ बनवारीलाल, दिनेश बुडानिया, सुभाष गुर्जर, शिवा तथा 10-12 अन्य लोग गाडियों से उसकी बोलेरो कैंपर का पीछा कर रहे हैं। सुबह मंजीत अस्पताल में जख्मी हालत में मिला था। इलाज के दौरान जयपुर में उसकी माैत हाे गई थी।

आरोपी बंटी फरारी काटने के लिए नेपाल चला गया था। इसके अलावा आसाम, मेघालय, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश व राजस्थान में भी छुपकर फरारी काटी। बंटी के खिलाफ पहले के पांच मारपीट के मुकदमे विभिन्न थानाें में दर्ज है। मंजीत के साथ मारपीट की घटना में बंटी के साथ शामिल दिनेश नागा, नितिन यादव, सुभाष गुर्जर, सुनिल ढाका, दिनेश बुडानिया, शिवराज चाैधरी, अंकित उर्फ पिन्टू को गिरफ्तार कर जेल भिजवा चुकी है।