मुरादाबाद: ब‍िलारी में पोते ने दादी को जलाकर मारा, बाथरूम में म‍िला शव

मुरादाबाद के ब‍िलारी में हाईवे किनारे रुस्तम नगर सहसपुर की देवधाम कॉलोनी में रहने वाली रिटायर एएनएम मंजू अग्रवाल (70) शुक्रवार की तड़के बाथरूम में जली अवस्था में मृत पड़ी मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के ल‍िए भेजा। वह अपने पोते के साथ घर में रहती थीं जबकि उनका दूसरा बेटा रुस्तम नगर सहसपुर गांव में टंकी के पास स्थित पुराने मकान में रहता था। प्राथम‍िक जांच में पोते द्वारा दादी की हत्‍या करने की बात सामने आई है। पुलिस ने पोते को हिरासत में लिया है।

मंजू अग्रवाल के दो बेटे थे। इसमें सबसे बड़ा बेटा रविंद्र उर्फ नीटू था। जबकि छोटा बेटा सचिन है। रविंद्र ने घरेलू क्लेश के चलते 11 साल पहले खंडौआ गांव में ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली थी। रविंद्र के दो बेटे वैभव, अभिषेक और एक बेटी वैष्णवी को उसकी मां नीरू गर्ग अपने मायके फिरोजाबाद ले गई।

2018 में बीमारी के चलते मंजू के पेट का ऑपरेशन हुआ। तब मंजू अपने पोते वैभव को अपने घर ले आई और देव धाम में उसके साथ रहने लगीं। उसने पोते के नाम मकान की वसीयत भी करा रखी थी। तड़के वह संदिग्ध हालात में बाथरूम में जली अवस्था में मिली जबकि एक सिलेंडर भी बाथरूम में रखा गया था। बेटा सचिन परिवार सहित मौके पर पहुंच गया। आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। घटना के पीछे संपत्ति विवाद की चर्चाएं हैं।

अब तक की जांच में पोते द्वारा हत्‍या की बात सामने आ रही है। पुलिस पोते के चाल-चलन, संपत्ति व‍िवाद आदि लाइनों पर काम कर रही है।