अपने कर्मचारियों को कार और फ्लैट बांटने वाले सावजी ढोलकिया के नाम पर हुई बड़ी धोखाधड़ी, रिपोर्ट दर्ज

हर साल अपने कर्मचारियों को कारें और फ्लैट देकर चर्चा में रहने वाले हीरा व्यापारी सावजी ढोलकिया के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला खबरों में आया है। पिछले सप्ताह शिव ढोलकिया ने अपने कर्मचारियों को दीवाली के तोहफे के तौर पर 600 कारें भेट की थी और इसके लिए स्किल इंडिया इंसेटिव समारोह आयोजित किया था। ढोलकिया की फर्म हरिकृष्णा एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड की ओर से इस बारे में सूरत क्राइम ब्रांच में रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई है। रिपोर्ट के मुताबिक ढोलकिया के नाम पर फर्जी फेसबुक आईडी बना कर लोगों से धोखाधड़ी की जा रही है।

रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के एक कर्मचारी ने सावजी ढोलकिया के नाम का फेसबुक अकाउंट देखा जहां कार सेल के बारे में लिखा हुआ था। उसे कुछ गड़बड़ लगी और उसने सावजी को इसकी सूचना दी। सूत्रों के मुताबिक हरिकृष्णा कंपनी के अधिकारियों ने उस व्यक्ति से संपर्क साधा, जो उस फेसबुक अकाउंट को चला रहे थे।

फर्जीवाड़ा करने वालों में से एक ने WhatsApp पर एक ऑडियो संदेश में एक बैंक अकाउंट नंबर भेज कर शुरु में उसमें साढे आठ हजार रुपये जमा कराने को कहा। जब सावजी की कंपनी के एक मैनेजर तिलकराज को ये पता चल गया कि सावजी के नाम पर ये फर्जीवाड़ा किया जा रहा है तो उन्होंने सूरत के क्राइम ब्रांच में रिपोर्ट दर्ज कराई। हरिकृष्ण एक्सपोर्ट के सूत्रों का कहना है-“फर्जीवाड़ा करने वालों से चर्चा करने पर पता चला कि दिनकर गोर्डे और प्रदीप शर्मा नाम के व्यक्ति इसके पीछे हैं। हमने सारी जानकारी पुलिस को सौंप दी है।” पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कंपनी के चार कर्मचारियों को नई कारों की चाभी सौंपी थी। बाकियों को सूरत यूनिट में चाभियां दी गईं। प्रधानमंत्री ने दीवाली का ऐसा तोहफा पाने वाले कर्मचारियों से वीडियो क्रांफ्रेंसिंग के जरिए बातचीत भी की थी और उन्हें बधाई भी दी थी।