इन टॉप 5 खिलाडियों में से T20 में कौन सबसे पहले पूरे करेगा 3000 रन

क्रिकेट में जबसे T20 का आगाज हुआ है, तब से इसकी प्रसिद्धि हमेशा बढ़ी ही हैं। T20 की वजह से लोगों के दिलों में क्रिकेट के प्रति ओर भी प्यार बढ़ गया है। क्योंकि यह खेल कम समय में ही समाप्त हो जाता है और इसमें कई बड़े शॉट देखने को मिलते हैं। और इन्हीं बड़े शॉट्स की वजह से ही खिलाडी अपना बड़ा स्कोर जल्दी बना पाते हैं। इसी में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं उन टॉप 5 खिलाडियों की जानकारी जो T20 में 3000 रन पूरे करने की ओर बढ़ रहे हैं। देखते हैं कौनसा खिलाडी सबसे पहले 3000 रन पूरे करता हैं।

* मार्टिन गुप्टिल

इंटरनेशनल T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज न्यूजीलैंड के तूफानी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल हैं। मार्टिन ने अपने इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में 75 मैचों की पारियों में 34.41 के औसत से 2271 रन बनाए हैं। मार्टिन को 3000 रन पूरे करने के लिए 800 रन की जरूरत है।

* ब्रेंडन मैकुलम

न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम T20 क्रिकेट में अपनी तबाड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा क्रिकेट रन बनाने की लिस्ट मे दूसरे नंबर पर मैकुलम का नाम है। मैकुलम ने 71 टी20 मैचों की 70 पारियों में 36।67 के औसत में 2140 रन बना चुके हैं।

* शोएब मलिक

पाकिस्तान के ऑलराउंडर खिलाड़ी शोएब मलिक इंटरनेशनल T20 क्रिकेट में विराट कोहली से आगे हैं। शोएब ने 103 टी20 मैचों की 96 पारियों में 32.14 के औसत से 2121 रन बनाए हैं। शोएब मलिक को 3000 रन पूरे करने में 900 रनों की जरूरत है।

* विराट कोहली

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली जिसे रन मशीन के नाम से भी जाना जाता है। विराट कोहली क्रिकेट के सारे ही फॉर्मेट में बहुत अच्छी बल्लेबाजी करते हैं। विराट कोहली इंटरनेशनल T20 क्रिकेट में भी पीछे नहीं हैं। विराट ने 62 टी20 मैचों की 58 पारियों में 48.88 के औसत से 2102 रन बनाए थे। अगर विराट का टी20 में ऐसा ही प्रदर्शन रहा तो वह सबसे जल्दी 3000 रन पूरे कर लेंगे।

* रोहित शर्मा

भारतीय टीम के हिटमैन यानी रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट के साथ T20 क्रिकेट के भी जबरदस्त बल्लेबाज हैं। रोहित शर्मा ने हाल ही में अपने इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में तीसरा शतक लगाया है। रोहित शर्मा इसके साथ पहले भारतीय खिलाड़ी बन चुकेहैं जिन्होंने इंटरनेशनल टी20 में 3 शतक लगा चुके हैं। बात दें कि रोहित शर्र्मा ने अब तक 84 टी20 मैचों में 77 पारियों में 32.59 की औसत से 2086 रन बनाए हैं।