IPL 2020 : नाडा के राडार पर होंगे ऑरेंज, पर्पल कैप के दावेदार, लिए जाएंगे सैंपल

कोरोना के इस कहर में इस बार आईपीएल 2020 देश से बाहर UAE में कराया जा रहा हैं जिसका आगाज 19 सितंबर से CSK और MI के मैच के साथ होगा। हर बार अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को ऑरेंज, पर्पल कैप से नवाजा जाता हैं। इस बार दर्शकों के साथ ही ऐसी खिलाड़ियों पर नाडा की नजर भी होगी और इनके डोप सैंपल लिए जाएंगे। पूरे आईपीएल में कुल 50 सैंपलों में से 30 सैंपल उन क्रिकेटरों के लिए जाएंगे जो अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और अन्य 20 सैंपल आईपीएल में खेले जाने वाले मैचों के दौरान लिए जाएंगे। मैंच के दौरान किन क्रिकेटरों का सैंपल लेना है। इसका फैसला लॉटरी के जरिए किया जाएगा। कुछ मैचों का चयन कर दोनों टीमों के एकदाश का नाम डालकर पर्ची निकाली जाएगी। दोनों टीमों के जिस एक-एक क्रिकेटर का नाम निकलेगा उसका डोप सैंपल लिया जाएगा।

हालांकि नाडा महानिदेशक इस बात से इंकार करते हैं कि इन कंपटीशन सैंपलों की संख्या काफी है। उनका कहना है कि इन सैंपलों से एंटी डोपिंग का उद्देश्य पूरा करने में सफलता मिल जाएगी। हालांकि पिछले कुछ आईपीएल में 100 से 120 तक सैंपल लिए गए हैं।

ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब क्रिकेटरों के सैंपलों को टेस्टिंग केलिए स्पेन की बार्सिलोना लैब भेजा जा रहा है। हालांकि नाडा चाहता था कि सैंपलों की टेस्टिंग दोहा लैब में हो, जो प्रति सैंपल 120 अमेरिकी डॉलर टेस्टिंग का खर्च लेती है, लेकिन नाडा इस बार आईपीएल में यूएई एंटी डोपिंग एजेंसी के साथ मिलकर सैंपलिंग को अंजाम दे रही है।

यूएई की टेस्टिंग के लिए करार दोहा के साथ न होकर बार्सिलोना के साथ है। हालांकि टेस्टिंग, सैंपलिंग, स्थानीय ट्रेवलिंग का सारा खर्च बीसीसीआई वहन करेगा। यही नहीं 14 दिनों के एकांतवास से बचने के लिए नाडा की टीम सीधे अबुधाबी न जाकर दुबई जाएगी। वहां उसे सात दिनों का एकांतवास बिताना होगा।