कोरोना संक्रमित होने के बाद सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए शाहिद अफरीदी, लोग बोले - 'और भाई, आ गया स्‍वाद'

पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान शाहिद अफीरदी अपने बड़बोले बयान के कारण सुर्खियों में छाए रहते है ऐसे में जब उनको कोरोना वायरस हुआ तो ट्रोलर्स को उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करने का मौका मिल गया। आपको बता दे, शाहिद अफरीदी भी कोरोना संक्रमण का शिकार हो गए है। उन्होंने खुद इसके बारे में ट्विटर के जरिए अपने फैन्स को बताया है। उन्होंने कहा कि गुरुवार से ही उनकी तबीयत ठीक नहीं चल रही थी। ट्वीट करते हुए शाहिद अफरीदी ने लिखा है, 'गुरुवार से ही मेरी तबीयत ठीक नहीं चल रही थी। मेरे शरीर में काफी दर्द हो रहा था। मेरा कोरोना का टेस्ट पॉजिटिव आया है। मेरे जल्दी ठीक होने की आप सब दुआ करें।' हालांकि इसके बाद वो ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ गए। एक फैन ने कहा कि और भाई, आ गया स्‍वाद।

बता दें कोरोना का संक्रमण शुरू होने के बाद से ही अफरीदी पाकिस्तान में लगातार गरीबों और जरूरतमंदों की मदद कर रहे थे। वो अपनी टीम के साथ पाकिस्तान के अलग-अलग इलाकों में राहत सामग्री पहुंचा रहे थे।

एक ट्रोलर ने कमेंट किया कि अगर वे उमर की बात मान लेते तो कोरोना से संक्रमित नहीं होते। ट्रोलर ने उमर अकमल (Umar Akmal) की फोटो लगाकर कहा कि डॉ उमर अकमल का कहना है कि अपने हाथों से सेनेटाइजर को धोएं। वही एक फैन ने अफरीदी को कहा कि उनके पास इलाज के लिए पैसे है या वो भी युवराज से भीख मांगेंगे।

दरअसल कुछ समय पहले अफरीदी ने पाकिस्‍तान के लोगों की मदद करने के लिए अपने फाउंडेशन के लिए युवराज सिंह और हरभजन सिंह से मदद मांगी थी। अफरीदी अपने फाउंडेशन के जरिए गरीब लोगों को राशन बांट रहे थे। खुद अपने हाथों से जूते चप्‍पल पहना रहे थे। हालांकि, इस दौरान वे कई बार सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन करना भूल गए थे।