पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी को हुआ कोरोना, कहा - मेरे जल्दी ठीक होने की आप सब दुआ करें

पाकिस्तान में 1 लाख 32 हजार से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव हैं। अब तक वहां इस खतरनाक वायरस से ढाई हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। देश में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन भी लगाया गया था। लेकिन बाद में इसे हटा लिया गया। उधर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और कप्तान शाहिद अफरीदी भी कोरोना संक्रमण का शिकार हो गए है। उन्होंने खुद इसके बारे में ट्विटर के जरिए अपने फैन्स को बताया है। उन्होंने कहा कि गुरुवार से ही उनकी तबीयत ठीक नहीं चल रही थी।

बता दें कोरोना का संक्रमण शुरू होने के बाद से ही अफरीदी पाकिस्तान में लगातार गरीबों और जरूरतमंदों की मदद कर रहे थे। वो अपनी टीम के साथ पाकिस्तान के अलग-अलग इलाकों में राहत सामग्री पहुंचा रहे थे। ट्वीट करते हुए शाहिद अफरीदी ने लिखा है, 'गुरुवार से ही मेरी तबीयत ठीक नहीं चल रही थी। मेरे शरीर में काफी दर्द हो रहा था। मेरा कोरोना का टेस्ट पॉजिटिव आया है। मेरे जल्दी ठीक होने की आप सब दुआ करें।'