IND vs ENG, First Test: इंग्लैंड ने भारत को 31 रन से हराया, सीरीज में 1-0 से आगे

इंग्लैंड ने भारत से पहला टेस्ट 31 रन से जीत लिया। इंग्लैंड ने पहली पारी में 287 और दूसरी में 180 रन बनाए थे। भारत ने पहली पारी में 274 रन बनाए, जबकि दूसरी में वह सिर्फ 162 रन का स्कोर ही खड़ा कर सकी। दूसरी पारी में भी कप्तान विराट कोहली टॉप स्कोर रहे। उन्होंने 93 गेंद में 51 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत दिलाने में सफल नहीं हुए। इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स ने दूसरी पारी में 40 रन देकर 4 विकेट लिए। उन्होंने मैच में 6, जबकि सैम कुरेन ने 5 विकेट चटकाए। इंग्लैंड को दिन की पहली सफलता अनुभवी गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने दिलाई। एंडरसन ने दिनेश कार्तिक को आउट कर इंग्लैंड को पहली सफलता दिलाई। कार्तिक डाविड मलान को स्लिप में कैच दे बैठे। उन्होंने 20 रन बनाए।

कार्तिक के आउट होने के बाद कप्तान विराट कोहली ने हार्दिक पंड्या के साथ मिलकर भारतीय पारी को संभाला और 88 गेंदों मे अपने टेस्ट करियर का 17वां अर्धशतक पूरा किया। लेकिन इसके दो ओवर बाद विराट कोहली बेन स्टोक्स की गेंद पर 51 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू हो गए। विराट अंपायर के फैसले के खिलाफ तीसरे अंपायर के पास गए लेकिन फैसला नहीं बदला और उन्हें पवेलियन वापस लौटना पड़ा। विराट और पंड्या के बीच सातवें विकेट के लिए 29 रन की साझेदारी हुई। विराट के आउट होने के बाद इसी ओवर में स्टोक्स ने मोहम्मद शमी को खाता भी नहीं खोलने दिया और उन्हें विकेटकीपर बेयर्स्टो के हाथों कैच करा दिया।

दोहरे झटकों के बाद पंड्या ने इशांत शर्मा के साथ मोर्चा संभाला और भारत को जीत लक्ष्य तक ले जाने की कोशिश में जुट गए। टीम इंडिया को दोहरे झटके लगने के बाद इशांत शर्मा ने 11 रन बनाकर पंड्या का साथ दिया लेकिन आदिल राशिद ने एक बार फिर उन्हें एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन वापस भेज दिया। नौवें विकेट के लिए पंड्या और इशांत के बीच 13 रन की साझेदारी हुई। इशांत के आउट होने के साथ ही टीम इंडिया की जीत की आशाएं और धूमिल हो गईं। भारतीय प्रशंसकों को 9 विकेट गंवाने के बाद भी हार्दिक पंड्या से करिश्मे की आस थी लेकिन वो भी कमाल नहीं कर सके और भारत ने 31 रन से मैच गंवा दिया। पंड्या भी बेन स्टोक्स की गेंद पर स्लिप में कुक को कैच दे बैठे। उन्होंने 61 गेंद में 31 रन बनाए।

मैच के चौथे दिन 5 विकेट से आगे खेलने उतरी टीम इंडिया के लिए परेशानी बेन स्टोक्स ने खड़ी कीं। स्टोक्स ने चौथे दिन विराट कोहली, मोहम्मद शमी और हार्दिक पंड्या को अपना शिकार बनाया। दूसरी पारी में इंग्लैंड के सबसे सफल गेंदबाद रहे उन्होंने 14.2 ओवर में 40 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। स्टोक्स के आलावा एंडरसन और ब्रॉड ने 2-2, सैम कुरेन-आदिल राशिद ने 1-1 विकेट हासिल किया।