सौरव गांगुली के घर पहुंचा कोरोना, परिवार के चार लोग हुए संक्रमित

कोरोना वायरस के बढ़ते कदम अब बीसीसीआई (BCCI) अध्‍यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के परिवार तक पहुंच गए है। सौरव गांगुली के बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली अब इसकी चपेट में आ गए है। पीटीआई के अनुसार स्‍टेट हेल्‍थ डिपार्टमेंट ने बताया कि गांगुली के बड़े भाई स्नेहाशीष और उनकी पत्नी कोरोना संक्रमित हो गए है। हालांकि अभी तक परिवार के किसी सदस्‍य की तरफ से इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई है।

पिछले सप्‍ताह सास-ससुर निकले थे संक्रमित

रिपोर्ट के अनुसार स्नेहाशीष के सास और ससुर पिछले सप्‍ताह कोरोना की चपेट में आ गए थे। बिजनेस इनसाइडर ने एक सीनियर अधिकारी के हवाले से लिखा कि चारों ने सेहत संबंधी शिकायत की और सभी में कोविड-19 के ही लक्षण नजर आए। जब वे दूसरे घर में रह रहे थे। वह गांगुली का पैतृक घर नहीं था। टेस्‍ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद चारों को ही एक निजी नर्सिंग होम में शिफ्ट कर दिया गया है।

वहीं, सौरव गांगुली पिछले कुछ दिनों में अपने भाई के संपर्क में आए, इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं हैं। हालांकि बीसीसीआई अध्‍यक्ष और उनका परिवार पूरी सावधानी बरत रहा है। स्नेहाशीष वर्तमान में बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के संयुक्त सचिव हैं। उन्‍होंने अपने समय में बंगाल क्रिकेट टीम का भी प्रतिनिधित्‍व किया था।