जयपुर : 10 मिनट में ही बुक हो गया 18+ वालाें का अप्वाइंटमेंट स्लॉट, 6 मई तक की एडवांस बुकिंग

1 मई से प्रदेश में 18+ वालाें में वैक्सीन लगाए जाने की शुरुआत जरूर हो चुकी हैं लेकिन कई लोगों को यह वैक्सीन ही नहीं मिल पा रही हैं। आलम यह हैं कि जैसे ही 18+ वालाें का अप्वाइंटमेंट स्लॉट ओपन हुआ वह 10 मिनट में ही बुक हो गया। इसका कारण यह हैं कि सरकार ने पिछले दिनों जो वैक्सीन की खरीद का ऑर्डर दिया था, उसमें केवल 3 लाख डोज ही मिली है। जयपुर में आज तीसरे दिन 19 साइट पर वैक्सीन लगाई गई। इसके लिए रविवार रात 9 बजे खुले अप्वाइंटमेंट का स्लॉट खोला। यह महज 10 मिनट के अंदर ही बुक हो गया। आलम ये है कि जयपुर के एक निजी अस्पताल ने 18+ वालों का वैक्सीनेशन शुरू किया है, लेकिन उसके यहां भी स्लॉट खुलते ही 6 मई तक की बुकिंग एडवांस में हो गई। यहां कोवैक्सीन की एक डोज लगवाने के लिए लोगों को 1250 रुपये तक देने पड़ेंगे।

वैक्सीनेशन के निदेशक डॉ. रघुराज सिंह ने बताया कि जब से कोरोना की बीमारी का प्रकाेप बढ़ा है, वैक्सीन की डिमांड तेजी से बढ़ी है। हमने 18+ वालों के लिए ऑर्डर तो दे दिया, लेकिन उसमें से अभी तक 3 लाख डोज ही हमारे पास आई है। इन डोज में से 20-20 हजार डोज 11 शहरों में भिजवाई। उन्होंने बताया कि जयपुर में वैक्सीनेशन का स्लॉट हम 8:30 से 9 बजे के बीच खोलते हैं, जो 5-10 मिनट बाद ही फुल हो जाता है। अभी वैक्सीन कम है, इसलिए उन शहरों में ही वैक्सीन लगा रहे है, जहां ज्यादा संक्रमित केस मिल रहे हैं।