अब इन राज्यों से राजस्थान आने वाले लोगों को भी दिखानी होगी कोरोना निगेटिव रिपोर्ट

बीते काफी समय से आए आंकड़ों को देखा जाए तो कोरोना नियंत्रण में आ चुका था लेकिन फिर से कोरोना के आंकड़ों में बढ़ोतरी होने लगी हैं। इसका कारण बना लोगों की लापरवाही। महाराष्ट्र-केरल में फिर से आंकड़ों में इजाफा हुआ हैं इसे देखते हुए राजस्थान की गहलोत सरकार ने फैसला लिया हैं कि महाराष्ट्र-केरल से राजस्थान आने वाले लोगों को कोरोना निगेटिव रिपोर्ट (RTPCR) दिखानी होगी। इसे लेकर एसओपी जल्द ही जारी की जाएगी। दो दिन पहले मुख्यमंत्री गहलोत ने प्रदेश की जनता को अलर्ट किया था। गहलोत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि महाराष्ट्र, केरल और मध्य प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

गुरुवार को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कोविड संक्रमण और वैक्सीनेशन को लेकर समीक्षा बैठक हुई। मुख्यमंत्री निवास पर स्वास्थ्य अधिकारियों की इस बैठक में नए स्ट्रेन पर सबसे ज्यादा चिंता व्यक्त की गई। इसके बाद यह फैसला लिया गया। अधिकारियों के मुताबिक, एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर जांच रिपोर्ट देखी जाएगी। राजस्थान सरकार ने इन दोनों राज्यों में कोरोना के नए स्ट्रेन के मरीज मिलने के बाद यह फैसला लिया है। इससे पहले दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार पांच राज्यों से आने वाले लोगों पर इसी तरह की पाबंदी लगा चुकी है। इसमें महाराष्ट्र और केरल के अलावा पंजाब, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ शामिल है।

राजस्थान में 24 दिन में 2214 केस आए

राजस्थान में फरवरी में कोरोना के केसों में गिरावट आई है। पिछले 24 दिनों में राज्य में 2214 नए केस मिले हैं, जबकि 19 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है। इस नजरिए से राजस्थान में फरवरी में औसतन प्रतिदिन 92 नए केस मिल रहे हैं। इससे पहले जनवरी की बात करें तो स्थिति ज्यादा खराब थी। जनवरी में कुल 8600 से ज्यादा केस सामने आए थे, जबकि 66 लोगों की इस बीमारी से जान गई थी।