109 दिन बाद मिले 10 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज, एक्टिव केस 58 हजार के पार

भारत में कोरोना मरीजों की संख्या में बुधवार को भारी इज़ाफा देखने को मिला है। बीते दिन 12,123 नए मरीज़ मिले हैं। एक्टिव केस की संख्या अब 58,215 पर पहुंच गई है। इससे पहले बुधवार को कोविड-19 के 8,822 नए मामले सामने आए थे। यानी एक दिन में साढ़े तीन हज़ार से ज्यादा का उछाल दर्ज किया गया है। हिसाब लगाया जाय तो एक दिन में करीब 40% केस बढ़ें हैं।

आंकड़ों पर नजर डालें तो इससे पहले एक दिन में 10 हजार से ज्यादा केस इस साल 26 फरवरी को आए थे। यानी कुल 109 दिनों बाद एक बार फिर से एक दिन में 10 हजार से ज्यादा मरीज मिले हैं। डेली पॉजिटिविटी रेट अब 2.35% पर पहुंच गई है। जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 2.35% है। मृत्यु दर 1.21% है। बता दें कि देश में 20 नवंबर को संक्रमितों की संख्या 90 लाख के पार चले गए थे।

महाराष्ट्र में मिले 4 हजार से ज्यादा मरीज

महाराष्ट्र में बुधवार को मंगलवार के मुकाबले 36% अधिक मामले दर्ज किए गए। राज्य में मंगलवार को कोविड-19 के 2,956 मामले मिले थे और 4 मरीज़ों की मौत दर्ज की गई थी। वहीं, बीते दिन 4,024 नए मामले दर्ज किए और 2 मरीजों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभान ने कहा, राज्य में 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के बी.ए.5 वेरिएंट संक्रमण के 4 नए मामले भी सामने आए हैं। मुंबई में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 2,293 नए मामले दर्ज किए गए जबकि एक संक्रमित की मौत हो गई। बई में लगभग पांच महीने के बाद दैनिक मामलों की संख्या दो हज़ार के पार गई है। 23 जनवरी को, मुंबई में संक्रमण के 2,550 मामले दर्ज किए गए थे और 13 मरीज़ों की मौत हुई थी।

दिल्ली में भी बढ़ रहे मरीज

दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,375 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 7.01% रही। हालांकि संक्रमण से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया। मंगलवार को दिल्ली में संक्रमण के 1,118 मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 6.50% रही थी। बुधवार को नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,15,905 हो गई। मृतकों की कुल तादाद 26,223 है।