दिल्ली से देहरादून के बीच चलेगी देश की पहली CNG बस, एक बार रीफिल में चलेगी इतने किलोमीटर

देश की पहली लंबी दूरी की सीएनजी बस सर्विस (CNG Bus Service) की शुरुआत मंगलवार को की गई है। यह बस दिल्ली से देहरादून के बीच चलेगी। इस बस की खासियत इसका माइलेज है। सीएनजी बस सर्विस के लिए महिंद्रा एंड महिंद्रा और अमेरिका की एगिलिटी सॉल्यूशन के साथ समझौता हुआ है। यह बस न सिर्फ प्रदूषण रोकेगी, बल्कि फ्यूल पर होने वाले खर्च को भी बचाएगी। दावा है कि बस एक बार रीफिल करने पर 1000 किमी से ज्यादा दूरी तय करेगी। बस में कंपोजिट इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इसका भार मौजूदा सीएनजी सिलिंडर के मुकाबले करीब 70 फीसदी कम है। इस नए सिलिंडर में 225 से 275 किलोग्राम सीएनजी भरी जा सकेगी। अभी जो सीएनजी बसें मौजूद हैं, उनके सिलिंडर में 80 से 100 किलोग्राम तक ही सीएनजी भरी जा सकती है।

उत्तराखंड ने इस बस सर्विस के लिए आईजीएल के साथ करार किया है। इसके तहत शुरुआती चरण में पांच सीएनजी बसों को चलाया जाएगा। इसके बाद इनकी संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी।