टूलकिट विवाद पर बाबा रामदेव ने कांग्रेस पर बोला हमला, हिंदुत्व को बदनाम करने वालों को जनता माफ नहीं करेगी

कांग्रेस पार्टी के कथित 'टूलकिट' को लेकर उठा विवाद जोर पकड़ता जा रहा है। बीजेपी सांसद वीके सिंह, अमित मालवीय समेत पार्टी के कई नेताओं ने हमला बोला है। भाजपा ने इस टूलकिट को देश विरोधी करार देते हुए इसे घृणित राजनीति बताया है। वहीं, इस विवाद में अब योगगुरु बाबा रामदेव भी कूद गए है। योगगुरु रामदेव ने भी इस टूलकिट को हिंदू धर्म और कुंभ मेला को बदनाम करने की साजिश करार दिया है।

योगगुरु रामदेव ने समाचार एजेंसी एएनआई को दिए बयान में कहा है कि कुंभ मेला और हिंदुत्व को बदनाम करने वालों को इस देश की जनता माफ नहीं करेगी। स्वामी रामदेव ने बिना किसी पार्टी का नाम लिए बिना कहा, 'कुंभ मेला और हिंदुत्व को टूलकिट के जरिए बदनाम करना दरअसल सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक साजिश है। यह अपराध है। मैं देशवासियों से अपील करता हूं कि इस तरह की राजनीति जो लोग कर रहे हैं, वह उनका साथ न दे।'

न्यूज एजेंसी से बातचीत में पतंजलि योगपीठ के प्रमुख ने टूलकिट को हिंदू धर्म के विरुद्ध बताया है। योगगुरु ने अपने बयान में आगे कहा, 'इस तरह का कृत्य करने वाले अपनी राजनीति करें, लेकिन इसके जरिए हिंदू धर्म को बदनाम न करें। यह देश ऐसी हरकत के लिए उनको कभी माफ नहीं करेगा।'

रामदेव ने अपने बयान के जरिए परोक्ष रूप से कांग्रेस पार्टी को निशाना बनाया है, साथ ही लोगों से यह अपील भी की है कि वह ऐसे तत्वों का बहिष्कार करे।

स्वामी रामदेव ने एएनआई को दिए बयान में कहा, 'मैं आम लोगों से अपील करता हूं कि हिंदुत्व को बदनाम करने वाले ऐसे समाजविरोधी तत्वों का वह विरोध करें और उनका बहिष्कार करें।'