जोधपुर : दुकान का बाहर से शटर बंद और अंदर मिले 25 से ज्यादा ग्राहक, की 10 दुकानें सील

कोरोना का बढ़ता प्रभाव सख्ती करने पर मजबूर कर रहा हैं। प्रशासन सख्ती बरत रहा हैं लेकिन बेपरवाह लोग लापरवाही करने से बाज नहीं आ रहे हैं। शहर में कोरोना के चलते बाजारों को बंद रखा गया हैं, लेकिन कई दुकानें अवैध रूप से ग्राहकों को सामान बेचते हुए मिले। शटर बंद कर अंदर ग्राहकों को बैठाकर दुकानदारी चल रही है। शहर के पावटा क्षेत्र में गुरुवार को एक दुकान पर निगम की टीम ने छापा मारा। दुकान के अंदर 25 से अधिक ग्राहकों को देख टीम भी हैरान रह गई। सभी को बाहर निकाल दुकान को सील किया गया। बाद में इसी तर्ज पर की गई जांच के दौरान कई दुकानों में शटर बंद होने के बावजूद अंदर ग्राहक बैठे मिले। इसी तरह एक रेस्टोरेंट में चल रही शराब पार्टी के दौरान भी छापा मारा। घोड़ा घाटी स्थित एक रेस्टोरेंट में जेट टीम पहुंची तो अंदर 20 युवक शराब पार्टी करते मिले। रेस्टोरेंट को सील किया गया। सभी 20 लोगों को पकड़कर जुर्माना वसूला गया।

गुरुवार सुबह-सुबह 10 दुकानों को सीज किया गया। इनमें से आधी में शटर बंद कर धड़ल्ले से सामान की बिक्री हो रही थी। पावटा में खेतसिंहजी के बंगले के निकट सुबह निगम टीम को भनक मिली कि कपड़े की एक बड़ी दुकान में बड़ी संख्या में लोग खरीदारी कर रहे हैं। निगम की टीम वहां पहुंची तो दुकान बंद मिली, लेकिन अंदर लोगों की आवाजें आ रही थी। इस पर टीम ने शटर ऊंचा किया तो नजारा देख चौंक उठे। अंदर बड़ी संख्या में महिला व पुरुष खरीदारी कर रहे थे। किसी ने भी मास्क नहीं लगा रखा था। टीम को देख सभी हड़बड़ा गए और मास्क लगाने का प्रयास करने लगे। बाद में सभी को बाहर निकाल दुकान को सील कर दिया गया। निगम की टीम ने कुछ अन्य दुकानों के अंदर से ग्राहकों को बाहर निकाल दुकानों को सील कर दिया। शहर में बुधवार भी 23 दुकानों को सीज किया गया था।