भारत में सितंबर में आ चुका BF.7 वैरिएंट, 75% लोगों ने नहीं लगवाई बूस्टर डोज: स्वास्थ्य मंत्रालय

कोरोना के BF.7 सब-वैरिएंट इस समय चीन पर कहर बनकर टूटा है। जिसकी वजह से रोजाना 5000 मौतें हो रही हैं। भारत में यह वैरिएंट सितंबर में आ गया था। देश में इसके केवल 4 केस हैं। 3 गुजरात और 1 केस ओडिशा में मिला। बिना लक्षण के ये मरीज अब स्वस्थ हैं। इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय की वैक्सीन को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें बताया गया है कि देश में 75% लोगों ने बूस्टर डोज नहीं लगवाई है। अभी तक किसी भी राज्य में बूस्टर डोज का कवरेज 50% तक नहीं पहुंचा है। हालांकि, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और ओडिशा ने 40% से अधिक कवरेज कर लिया है।

कोरोना महामारी से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने तीन दिनों में तीन हाईलेवल मीटिंग कीं। शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक की। उन्होंने टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट की रणनीति अपनाने पर जोर दिया। मांडविया ने राज्यों से 27 दिसंबर को अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं की मॉकड्रिल करने कहा है। खासकर ऑक्सीजन प्लांट और वेंटिलेटर को लेकर राज्यों को आगाह किया। गौरतलब है कि 2020-21 में इन दो चीजों की भारी किल्लत हुई थी। ऐसे में केंद्र सरकार इन व्यवस्थाओं को पुख्ता रखना चाहती है।

Omicron BF.7 को मुंहतोड़ जवाब देगी बूस्टर डोज

Omicron BF.7 वेरिएंट को लेकर चिंता की बात यह है कि इसमें तेजी से फैलने और एक साथ ज्यादा लोगों को संक्रमित करने की क्षमता है। बेशक इसके लक्षण अभी कम गंभीर बताए जा रहे हैं लेकिन इससे बचाव जरूरी है। इससे बचने के लिए वैक्सीन के साथ-साथ बूस्टर डोज लेना जरूरी है। डॉ रणदीप गुलेरिया ने कहा कि हमें बूस्टर डोज लगवाना बेहद जरुरी है। यह शरीर के इम्यून सिस्टम को मजबूत कर वायरस को कमजोर करता है। यह बुजुर्गों या कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों के लिए वरदान साबित हो सकता है। हालांकि टीका लगवा चुके और कोरोना का शिकार हो चुके लोग भी इसके चपेट में आ सकते हैं लेकिन लेकिन ऐसे लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। शरीर में एंटीबॉडीज हैं जो इस वायरस को फैलने से रोकेंगे। इसलिए आपको अस्पताल नहीं जाना पड़ेगा और न ही आपका ऑक्सीजन लेवल गिरेगा। साथ ही बूस्टर डोज का कोई साइड इफेक्ट नहीं होगा और यह पूरी तरह से सुरक्षित है। हम देख रहे हैं कि चीन में क्या स्थिति है। इसे देखते हुए हमें यह डोज जरूर लगवाना चाहिए।

बीते 24 घंटे में 9 लोगों की मौत

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 164 नए केस सामने आए हैं, जबकि 9 मरीजों की मौत हो गई। इनमें 2 मौतें महाराष्ट्र और एक मौत दिल्ली में हुई, बाकी की 6 मौतें केरल में हुई हैं, जो पहले का डेटा है और अभी सामने आया है। देश में कोरोना के कुल मामले 4,46,77,903 हो गए हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 5,31,925 हो चुकी है। वहीं, 4,41,30,223 मरीज ठीक भी हुए हैं।