इजराइल के बाद अब इस देश ने किया कोरोना वायरस की वैक्‍सीन बनाने का दावा, कहा - इंसानों पर सकारात्मक असर दिखा

दुनिया में कोरोना वायरस (Coronavirus) से अब तक 37 लाख 77 हजार 411 लोग संक्रमित हैं। दो लाख 61 हजार 181 की मौत हो चुकी है, जबकि 12 लाख 74 हजार 876 लोग ठीक हो चुके हैं। दुनिया में सबसे ज्यादा मौतें अमेरिका में हुई हैं। यहां संक्रमण से 73,769 लोगों की जान गई है और 12 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। पूरी दुनिया के वैज्ञानिक जहां कोरोना वायरस की दवा ढूंढने में लगे हैं वहीं, इस बीच इजराइल के बाद इटली ने घोषणा की है कि उसने कोरोना वायरस के इलाज की वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) को विकसित कर लिया है। उन्होंने यह भी दावा किया है कि यह वैक्सीन इंसानों पर काम करती है। इटली ने इसे दुनिया की पहली वैक्सीन होने का भी दावा किया है। इस वैक्सीन को टैकिज बॉयोटेक ने विकसित किया है। टैकिज के सीईओ लुईगी ऑरिसिचियो ने इटैलियन न्यूज एजेंसी एएनएसए को बताया, 'इटली में बनाई गई वैक्सीन की टेस्टिंग सबसे एडवांस स्टेज में है। इस साल गर्मी के बाद इसका ह्यूमन टेस्ट किया जाएगा।'

दिखी उम्मीद / 90 साल पुरानी इस दवा का कोरोना मरीज पर होगा ट्रायल, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी

अरब न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रोम के संक्रामक रोगों के हॉस्पिटल ‘स्पैलैंजानी’ में इसका परीक्षण किया गया। इस वैक्सीन से चूहों में एंटीबॉडी विकसित किए गए हैं। विकसित एंटीबॉडी वायरस को कोशिकाओं पर हमला करने से रोकती है। इसके अलावा इंसानी कोशिकाओं पर किए गए इस वैक्सीन का सकारात्मक असर भी देखने को मिला है। इसके बाद दावा किया गया कि यह इंसान की कोशिकाओं पर भी काम करती है।

इजराइल ने कहा - हमने बना ली कोरोना वायरस की वैक्‍सीन

आपको बता दे, इससे पहले इजराइल के रक्षा मंत्री नैफ्टली बेनेट ने भी कोरोना वायरस का वैक्सीन तैयार करने का दावा किया है। इजरायल के रक्षा मंत्री नफताली बेन्‍नेट ने सोमवार को बताया कि देश के डिफेंस बायोलॉजिकल इंस्‍टीट्यूट ने कोरोना वायरस का टीका बना लिया है। उन्‍होंने कहा कि इंस्‍टीट्यूट ने कोरोना वायरस के एंटीबॉडी को तैयार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्‍याहू के कार्यालय के अंतर्गत चलने वाले बेहद गोपनीय इजरायल इंस्‍टीट्यूट फॉर बायोलॉजिकल रीसर्च के दौरे के बाद बेन्‍नेट ने यह ऐलान किया। रक्षा मंत्री बेन्‍नेट ने बताया कि कोरोना वायरस वैक्‍सीन के व‍िकास का चरण अ‍ब पूरा हो गया है और शोधकर्ता इसके पेटेंट और व्‍यापक पैमाने पर उत्‍पादन के लिए तैयारी कर रहे हैं। रक्षा मंत्री के मुताबिक यह एंटीबॉडी मोनोक्‍लोनल तरीके से कोरोना वायरस पर हमला करती है और बीमार लोगों के शरीर के अंदर ही कोरोना वायरस का खात्‍मा कर देती है। बयान में कहा गया है कि कोरोना वायरस के वैक्‍सीन के विकास का चरण अब पूरा हो गया है। डिफेंस इंस्‍टीट्यूट अब इस टीके को पेटेंट कराने की प्रक्रिया में है। इसके अगले चरण में शोधकर्ता अंतरराष्‍ट्रीय कंपनियों से व्‍यवसायिक स्‍तर पर उत्‍पादन के लिए संपर्क करेंगे।