राजस्थान में रिकॉर्ड तोड़ हुआ वैक्सीनेशन, अब तक लग चुके 19 लाख टीके, देश में सबसे ज्यादा

देशभर में 16 जनवरी से वैक्सीनेशन का अभियान जारी हैं जिसमें विभिन्न चरणों की बदौलत लगातार वैक्सीन लगाई जा रही हैं। अभी देश में तीसरा चरण चलाया जा रहा हैं जिसमें 60 वर्ष या उससे ज्यादा उम्र के बुजुर्ग और 45 से 59 साल के बीमारी से ग्रसित व्यक्तियों को टीके लगाए जा रहे हैं। राजस्थान में कोरोना वैक्सीन लगवाने के मामले में बुजुर्गों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। प्रदेश में वैक्सीनेशन के तीसरे फेज में 5 दिन में 7 लाख से ज्यादा बुजुर्ग टीका लगवा चुके हैं। कोरोना की वैक्सीन लगवाने के मामले में राजस्थान देश में पहले स्थान पर है। पूरे देश में एक करोड़ 94 लाख 97 हजार से ज्यादा लोगों को टीका लगाया जा चुके हैं। इसमें से राजस्थान 9.69% टीके राजस्थान में लगे हैं।

प्रदेश में टीका लगवाने वालों में राज्यपाल, मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री से लेकर कई VIP शामिल हैं। 5 मार्च को वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या सबसे ज्यादा रही। इस दिन 2.52 लाख से ज्यादा ने टीका लगवाया। स्वास्थ्य विभाग से जारी रिपोर्ट को देखें तो 5 मार्च को राजस्थान में 60 साल से ज्यादा उम्र वाले 2.35 लाख और 45 से 59 साल के गंभीर बीमारी से ग्रसित 17 हजार से ज्यादा लोगों ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई।

राजस्थान की बात करें तो 16 जनवरी से अब तक हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंट लाइन वर्कर्स, 60 वर्ष या उससे ज्यादा उम्र के बुजुर्ग और 45 से 59 साल के बीमारी से ग्रसित व्यक्तियों के 18.90 लाख टीके लग चुके है। इसमें कई हेल्थ केयर वर्कर्स और फ्रंट लाइन वर्कर्स ऐसे है, जिनके दूसरी डोज भी लग चुकी है।