यूपी : मुरादाबाद में स्वास्थ्य टीम पर पथराव करने वाले 17 गिरफ्तार, हमले के शिकार डॉक्टर ने सुनाई आपबीती

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। बुधवार देर शाम तक राज्य के 44 जिलों में 727 टेस्ट पॉजिटिव मिले हैं। बुधवार को तीन रोगियों की मौत हुई, जबकि अब तक कुल 11 लोगों की जान गई है। हर डेथ की ऑडिट होगी। इलाज में क्या और किया जा सकता था, इस पर भी विचार किया जाएगा। इसके लिए ऑडिट सेल बनाया गया है। इलाज के बाद 55 लोग ठीक भी हुए हैं। 10,661 लोगों को क्वारैंटाइन किया गया है।

वहीं, मुरादाबाद में पुलिस और स्वास्थ्य कर्मियों की टीम पर पथराव करने के आरोप में 7 महिलाओं समेत 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उपद्रव में शामिल लोगों के खिलाफ लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम, आपदा प्रबंधन अधिनियम, महामारी अधिनियम, क्रिमिनल अमेंडमेंट लॉ में एफआईआर दर्ज की है। इसके अलावा अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है, जिनकी गिरफ्तारी भी जल्द की जायेगी। पूरे इलाके में रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) के साथ भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है।

इस बीच हमले का शिकार हुए डॉक्टर एस.सी. अग्रवाल ने अपने साथ हुई पूरी घटना की आपबीती बताई। उन्होंने कहा कि सैकड़ों लोगों ने अचानक हमला कर दिया था। फिर मैं जमीन पर गिर गया, पता नहीं किसी ने भीड़ के बीच से निकालकर बाहर निकाला, वरना मुझे जान से मार देते। डॉक्टर एस.सी. अग्रवाल ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मृतक के परिजन क्वारनटीन के लिए सहमत थे और परिवार के लोग गाड़ी में बैठ गए थे। पता नहीं कहां से लोगों की भीड़ आई और अचानक जानलेवा हमला बोल दिया। कुछ लोग कह रहे थे कि खाना नहीं देते हो, गलत इंजेक्शन लगा रहे हो। उसके बाद पथराव शुरू हुआ। एक ईंट मेरे मूंह पर आकर लगी।

क्या है मामला?

मुरादाबाद के नवाबपुरा मोहल्ला स्थित हाजी नेब की मस्जिद इलाके में रहने वाले सरताज की मौत हुई थी। वह कोरोना पॉजिटिव निकला था। इसके बाद मेडिकल टीम बुधवार को मृतक के परिजनों और उसके संपर्क में आए लोगों को क्वारनटीन के लिए पहुंची। स्वास्थ्य विभाग और पुलिस टीम पर अचानक इलाके के लोगों ने जानलेवा हमला करते हुए पथराव शुरू कर दिया। स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर और कर्मचारियों को भी चोटें आईं और पुलिस प्रशासन की दो गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की गई। इसके बाद मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंच गई है। हालांकि, इस दौरान भी पथराव जारी रहा। कई महिलाएं छतों से पथराव करती देखी गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है।

बता दे, कोरोना वायरस अब तक उत्तर प्रदेश (Coronavirus in Uttar Pradesh) के 44 जिलों में पहुंच चुका है। करीब सवा सात सौ से अधिक लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और 11 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अब करीब ढाई हजार के आसपास नमूनों की रिपोर्ट प्रतिदिन आ रही है। इन नमूनों की 16 लैब में जांच हो रही है। अब तक 19 हजार से अधिक नमूनों की जांच हो चुकी है।