कोरोना पर सरकार ने कहा - रिकवरी रेट 48% हुई; जान गंवाने वालों की दर दुनिया में सबसे कम

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने मंगलवार को बताया कि देश में कोरोना का रिकवरी रेट 48.07% हो गया है। लव अग्रवाल ने कहा कि हमारी कोशिश समय से कोरोना मामलों की पहचान और इलाज की है। अब तक 95 हजार 527 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 3 हजार 708 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। हमारी रिकवरी रेट 48.07% है। 15 अप्रैल को रिकवरी रेट 11.42%, 3 मई को 26.59% और 18 मई को 38.29% थी।

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी। वहीं, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश में टेस्टिंग की सुविधा बढ़ाई गई है। देश में हर दिन 1 लाख 20 से ज्यादा टेस्टिंग हो रही है। अभी सैंपल की जांच 476 सरकारी और 205 प्राइवेट लैब में हो रही है। हमने राज्यों से कहा है कि कोरोना के मामलों का एनालिसिस करें। अगर किसी राज्य को अस्थाई कोविड-19 केयर सेंटर की जरूरत लग रही है तो इसका सेट अप जरूर बनाएं।

अग्रवाल ने बताया कि समय पर संक्रमण का पता लगाने और सही इलाज करने की वजह से हम बेहतर स्थिति में हैं। देश में कोरोना संक्रमण से जिन लोगों की मौतें हुई हैं, उनमें से 73% ऐसे थे जिन्हें पहले से ही गंभीर बीमारियां थीं। देश में कोरोना से मौतों की दर सिर्फ 2.82% है, जबकि दुनिया में ये दर 6.13% है।

कोरोना वायरस के मामलों को लेकर लव अग्रवाल ने कहा कि दुनिया के देशों से तुलना करना सही नहीं होगा। अन्य देशों के मुकाबले भारत की जनसंख्या ज्यादा है। अगर हम तुलना कर भी रहे हैं तो इसको ध्यान में रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि समान जनसंख्या वाले 14 देशों की बात करें तो वहां भारत से 22.5 गुना अधिक मामले और 55.2 गुना ज्यादा मौतें हुई हैं। भारत की प्रति लाख आबादी में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या 0.41 है, जबकि दुनिया में ये रेट 4.9 है। कुछ देशों में तो ये आंकड़ा 62 और 82 तक पहुंच गया है।

ICMR ने क्या कहा

प्रेस कॉन्फ्रेंस में ICMR ने कहा कि हम अन्य स्वतंत्र प्लैटफॉर्म्स का इस्तेमाल भी कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने के लिए कर रहे हैं। ट्रूनैट स्क्रीनिंग ऐंड कन्फर्मेट्री टेस्ट को मान्यता दे दी गई है। इससे टेस्टिंग का दायरा बढ़ा ।देश के 681 लैब कोरोना टेस्ट के लिए मान्यता प्राप्त हैं। इनमें से 476 सरकारी और 205 प्राइवेट हैं। हर दिन 1 लाख 20 टेस्ट किए जा रहे हैं।

देश में कोरोना के कितने केस


देश में कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। अब तक 1 लाख 98 हजार 706 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं। जबकि 5 हजार 598 लोगों की मौत हुई है। महाराष्ट्र में कोरोना का आंकड़ा 70 हजार के पार है। वहीं दिल्ली में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 20 हजार 834 पहुंच गई हैं।