डॉक्टर्स के लिए भी घातक साबित हुई कोरोना की दूसरी लहर, 730 ने गंवाई जान; बिहार में सबसे ज्यादा 115 की हुई मौत

कोरोना वायरस की दूसरी लहर में देश में अब तक 730 डॉक्टरों की मौत हुई है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने इसकी जानकारी देते हुए एक सूची जारी की है। इस सूची के मुताबिक सबसे ज्यादा मौतें बिहार में हुई है। बिहार में 115 डॉक्टर्स की मौत हुई है। बिहार के बाद दिल्ली में 109, उत्तर प्रदेश में 79, पश्चिम बंगाल में 62, राजस्थान में 43, झारखंड में 39, आंध्र प्रदेश में 38 और गुजरात में 37, तेलंगाना में 37, तमिलनाडु में 32, ओडिशा में 31, केरल में 24 और महाराष्ट्र में 23 और मध्य प्रदेश में 16 डॉक्टरों की मौत हुई है।

पिछले साल कोरोना की पहले लहर में भारत में 748 डॉक्टरों ने कोविड-19 के चलते दम तोड़ दिया था जबकि दूसरी लहर के दौरान कम समय में ही अब तक 730 डॉक्टरों की जान चली गई है।
बता दें कोरोना वायरस की दूसरी लहर देश भर में काफी घातक सिद्ध हुई है जिसके चलते कम मामलों के बावजूद मौत के आंकड़ों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। हालांकि देश में अब नए मामलों में गिरावट देखी जा रही है।