कोरोना संकट / पेरेंट्स ने उठाई 12वीं बोर्ड के बचे हुए पेपर कैंसिल करने की मांग, सुप्रीम कोर्ट ने CBSE से मांगा जवाब

सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) ने हाल ही में फैसला लिया था कि बोर्ड अपने बचे हुए एग्जाम एक से 15 जुलाई को कराएगा। सीबीएसई बोर्ड के इस फैसले के खिलाफ कुछ पेरेंट्स ने 10 जून को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर एग्जाम पर स्टे लगाने की मांग की थी। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने CBSE से कोरोना संकट के दौरान परीक्षा से छात्रों की सेहत पर पड़ने वाले असर को लेकर जताई गई आशंका पर बोर्ड से जवाब देने को कहा है। अब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट 24 जून को अगली सुनवाई करेगा।

पेरेंट्स ने अपनी याचिका में खासतौर पर कोरोना वायरस के संक्रमण से बढ़ते खतरे का जिक्र किया है। पेरेंट्स का तर्क है कि एम्स के डाटा के अनुसार, कोरोना वायरस आने वाले समय में भारत में अपने चरम पर होगा। ऐसे में परीक्षाएं कराना बच्चों की सेहत के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है। इसलिए पेरेंट्स ने मांग की है कि इन परीक्षाओं को रद्द कर दिया जाना चाहिए। उनका कहना है कि आज भारत में संक्रमितों की संख्या 3 लाख से ज्यादा हो चुकी है, ऐसे में परीक्षाएं कराना बेहद खतरनाक भरा फैसला साबित हो सकता है। पेरेंट्स अब इंटरनल एसेसमेंट के जरिये रिजल्ट घोष‍ित करने की मांग कर रहे हैं।

बता दें कि सीबीएसई ने सभी सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए एक से 15 जुलाई तक नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में दसवीं बोर्ड के बचे हुए एग्जाम और पूरे भारत में 12वीं के बचे हुए एग्जाम कराने का फैसला लिया था। बोर्ड ने ये भी स्पष्ट किया था कि परीक्षाएं 12वीं में सिर्फ 29 मेन विषयों की होंगी। बता दें कि इस साल परीक्षाओं को दो बार रोकना पड़ा था। नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में हिंसा की घटना के कारण वहां की दसवीं की कुछ परीक्षाएं बची थीं। इसके बाद देश में कोरोना वायरस के कारण परीक्षाओं पर रोक लगानी पड़ी थी।

बता दे, देश में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। मंगलवार को लगातार सातवें दिन 10 हजार से ज्यादा मरीज मिले। 5 दिन में ही कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 से साढ़े तीन लाख हो गई। 11 जून को देश में 2 लाख 98 हजार 289 मरीज थे, जबकि 16 जून को यह संख्या बढ़कर 3 लाख 53 हजार 206 हो गई। देश में एक दिन में सबसे ज्यादा 12 हजार 39 मरीज 13 जून को मिले थे। इसके अगले दिन 11 हजार 405 और 15 जून को 10 हजार 32 मरीज मिले थे। इधर, सिविल एविशन मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को कहा कि अगले महीने इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू करने पर फैसला लिया जाएगा। देश में मंगलवार को संक्रमण के 10 हजार 135 मामले सामने आए। इसमें महाराष्ट्र में 2 हजार 701, दिल्ली में 1859, तमिलनाडु में 1515, गुजरात में 524, राजस्थान में 115 मरीज मिले।