कोरोना को लेकर दिल्ली से आई अच्छी खबर, 75% के करीब पहुंची रिकवरी रेट

देश की राजधानी दिल्ली में एक तरफ कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे है वहीं, दूसरी तरफ एक अच्छी खबर भी आ रही है। यहां रिकवरी रेट में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। 1 जुलाई को रिकवरी रेट 66.80% थी जो 8 जुलाई तक बढ़कर 74.57% तक पहुंच गई है। यानी दिल्ली में कोरोना के हर चार में से तीन मरीज ठीक हो रहे हैं।

जुलाई के महीने में रिकवरी रेट ऐसा रहा-

1 जुलाई- 1644 मरीज ठीक हुए, रिकवरी रेट- 66.80 %

2 जुलाई- 3015 मरीज ठीक हुए, रिकवरी रेट- 68.35 %

3 जुलाई- 2617 मरीज ठीक हुए, रिकवरी रेट- 69.30 %

4 जुलाई- 2632 मरीज ठीक हुए, रिकवरी रेट- 70.22 %

5 जुलाई- 3083 मरीज ठीक हुए, रिकवरी रेट- 71.73 %

6 जुलाई- 749 मरीज ठीक हुए, रिकवरी रेट- 71.49 %

7 जुलाई- 2129 मरीज ठीक हुए, रिकवरी रेट- 72.17 %

8 जुलाई- 3982 मरीज ठीक हुए, रिकवरी रेट- 74.57 %

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 8 जुलाई को दिल्ली में कोरोना के 3 हजार 982 मरीज ठीक हुए है। इन आंकड़ों को जोड़ने के बाद दिल्ली में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 78 हजार 199 हो गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 48 लोगों की मौत हुई है और इस बढ़ोतरी ने दिल्ली में कोरोना से मौत के आंकड़े को 3 हजार 213 पर पहुंचा दिया है।

दिल्ली में कोरोना वायरस से 1,04,864 लोग संक्रमित हो चुके हैं। दिल्ली सरकार द्वारा 8 जुलाई को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 2 हजार 33 नए मामले दर्ज हुए हैं। दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 23 हजार 452 है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इन एक्टिव मरीजों में से 14 हजार 661 मरीज, होम आइसोलेशन में हैं।

आपको बता दें कि जून की तुलना में जुलाई महीने में लगातार कम मामले सामने आ रहे हैं। साथ ही, दिल्ली में पिछले कुछ दिनों की बजाय, 8 जुलाई को कोरोना टेस्ट के आंकड़ों में बढ़ोतरी नजर आई। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 22 हजार 28 टेस्ट हुए हैं। इनमें से 9 हजार 461 आरटीपीसीआर टेस्ट और 12 हजार 567 रैपिड एंटीजन टेस्ट किये गए। दिल्ली में अब तक कुल 7,01,859 सैम्पल टेस्ट किए जा चुके हैं।