राजस्थान: कोरोना एक्टिव केस के मामलों में प्रदेश में पहले नंबर पर पहुंचा कोटा

राजस्थान के कोटा जिले में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या में बढ़ोतरी होने लगी है। पिछले कुछ दिनों से कोटा में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है जिसके चलते एक्टिव केस की संख्या भी बढ़ गई है। आपको बता दे, एक्टिव केस में कोटा ने जयपुर को भी पीछे छोड़ दिया है। गुरुवार को 314 एक्टिव केस के साथ अब कोटा पहले स्थान पर पहुंच गया है। स्टेट से जारी रिपोर्ट में गुरुवार को कोटा में 314 एक्टिव केस बताए गए है। जबकि जयपुर 295 एक्टिव केस के साथ दूसरे नम्बर पर खिसक गया है। जोधपुर व जयपुर में मरीज रिकवर्ड हो रहे है। लेकिन कोटा में रिकवरी की रफ्तार धीमी हुई है। विशेषज्ञ चिकित्सकों की मानें तो इनमें पोस्ट कोविड मरीजों की संख्या ज्यादा है। कोटा में 6 अप्रैल 2020 को पहला पॉजिटिव केस आया था। उसके बाद धीरे धीरे कोरोना संक्रमण फैलता गया। शहर के हर हिस्सों से संक्रमित मरीज मिले थे। वर्तमान में 19 हजार 885 पॉजिटिव मेंसे 19 हजार 402 लोग रिकवर्ड हो चुके। यानि कोटा में रिकवरी प्रतिशत 97.57 पहुंच गया है। जबकि जयपुर में रिकवरी 98.62 व जोधपुर में 99% है।

सीएमएचओ डॉ. बीएस तंवर ने बताया कि जहां बाहर से लोग आते है वहां संक्रमण में उतार चढ़ाव होता है। यानि माइग्रेशन बढ़ने से पॉजिटिविटी भी बढ़ती है। कोचिंग खुल गई है। देशभर से लोग आ रहे है। स्टूडेंट्स के साथ पेरेंट्स भी आ रहे है। इस कारण माइग्रेशन काफी हो रहा है। यही भी एक कारण हो सकता है।