डॉक्टरों के लिए पहेली बना मामला, महिला के शरीर में 105 दिन तक जिंदा रहा कोरोना वायरस

कोरोना का कहर जारी है। भारत समेत दुनिया के कई देशों में अब भी कोरोना वायरस संक्रमण फैल रहा है। दुनिया में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 4.92 करोड़ से ज्यादा हो गया है। 3 करोड़ 50 लाख 90 हजार 49 मरीज रिकवर हो चुके हैं। अब तक 12.42 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में संक्रमण की रफ्तार बहुत तेजी से बढ़ रही है। ‘द गार्जियन’ के मुताबिक, 8 दिन में तीसरी बार आंकड़ा एक लाख से ज्यादा हुआ। वहीं, इन सबके बीच अमेरिका से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक महिला के शरीर में 105 दिन तक कोरोना वायरस मौजूद रहा। दरअसल, पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'सेल' नामक एक शोध में बताया गया कि खराब इम्यून सिस्टम वाली ब्लड कैंसर से पीड़ित एक अमेरिकी महिला के शरीर में 105 दिन तक कोरोना वायरस मौजूद रहा। आश्चर्य यह है कि इसके बावजूद भी उस महिला में कोरोना के कोई लक्षण नहीं देखे गए।

अमेरिका के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इन्फेक्शियस डिसीज ने इस मामले की स्टडी की। वायरस विशेषज्ञ विंसेंट मूंस्टर का कहना है, जब हमने इस मामले पर रिसर्च शुरू की तो यह नहीं जानते थे कि मरीज में कितने दिनों से वायरस मौजूद है। मरीज की उम्र 71 साल है और वाशिंगटन के किर्कलैंड की रहने वाली है। महिला में महामारी की शुरुआत में ही संक्रमण हुआ था। कई बार मरीज का RT-PCR टेस्ट हुआ और रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जर्नल सेल में पब्लिश केस स्टडी कहती है, किसी इंसान में कोरोना कितने दिन तक रह सकता है, स्पष्टतौर पर यह अब भी नहीं समझा जा सका है।

वायरस विशेषज्ञ विंसेंट के मुताबिक, ब्लड कैंसर के कारण मरीज का इम्यून सिस्टम काफी कमजोर हो गया था फिर भी कोविड-19 के लक्षण नहीं दिखे। मरीज एनीमिया से जूझ रही थी। हॉस्पिटल में रेग्युलर कोविड टेस्ट के लिए नाक से सैम्पल लिया जा रहा था। इस दौरान चौकाने वाली बात सामने आई। विंसेंट कहते हैं, मरीज लम्बे समय तक संक्रमित रही क्योंकि इम्यून सिस्टम ने वायरस का संक्रमण होने पर कभी रेस्पॉन्स नहीं दिया। ब्लड टेस्ट रिपोर्ट में सामने आया कि महिला में कभी एंटीबॉडी नहीं बनीं। कोरोना से रिकवरी के बाद उसकी सेहत पर न के बराबर असर पड़ा।

इधर भारत की बात करें तो सर्दी शुरू होने के साथ ही देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 84 लाख के पार पहुंच गया है। देश में शुक्रवार को 49 हजार 851 नए मरीज मिले, 53 हजार 795 ठीक हुए और 576 की मौत हो गई। कुल केस 84 लाख 60 हजार 885 हो गए हैं। एक्टिव केस अब 2-3 राज्यों में नहीं, बल्कि 15 राज्यों में बढ़ रहे हैं। अकेले दिल्ली में ही पिछले कुछ दिनों से रोज 7 हजार से आसपास कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वीकार किया कि राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण की तीसरी लहर प्रभावी है। इसके अलावा उत्तरप्रदेश, तेलंगाना, बिहार, छत्तीसगढ़, हरियाणा, चंडीगढ़, अंडमान निकोबार, मिजोरम, दादरा एवं नगर हवेली, लद्दाख, मेघालय, मणिपुर, हिमाचल प्रदेश, त्रिपुरा और पंजाब में भी एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है। बीते 24 घंटे में इन राज्यों में चार हजार से ज्यादा मामले बढ़े हैं।