उत्तर प्रदेश / इन 7 जिलों में कोरोना का कहर जारी, कुल 1621 मरीजों में से 988 मामले यही से

उत्तर प्रदेश में कोविड-19 (Coronavirus in Uttar Pradesh) महामारी के संक्रमित लोगों की गिनती लगातार बढ़ते जा रहे है। शुक्रवार दोपहर से शनिवार सुबह तक 140 मामले प्रदेश के विभिन्न जिलों में से सामने आए। लखनऊ में शुक्रवार को बिरहाना में केबल ऑपरेटर की पत्नी समेत 19 लोगों में संक्रमित मिले। इनमें 6 जमाती और एक कौशाम्बी का रहने वाला बताया गया। उर्दू फारसी विवि में क्वारैंटाइन 6 जमातियों की दोबारा जांच में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई। हालांकि इनकी पहली रिपोर्ट निगेटिव आई थी। अब तक राजधानी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 197 तक पहुंच गई। इनमें 76 तब्लीगी जमात के लोग शामिल हैं।

कानपुर में शुक्रवार को 37 संक्रमित मिले हैं। यहां संक्रमित लोगों की गिनती 125 तक पहुंच गई है। सबसे ज्यादा 23 संक्रमित आगरा में मिले हैं, इसके बाद वहां मरीजों की संख्या 358 हो गई हैं।

उत्तर प्रदेश में अभी तक कुल 1621 मरीजों में से 988 मामले सबसे ज्यादा प्रभावित आगरा, कानपुर, लखनऊ, फिरोजाबाद, मेरठ, सहारनपुर और मुरादाबाद से ही हैं। बीते चार दिनों में भी इन्हीं जिलों में सबसे अधिक मरीज सामने आए हैं। कुल मामलों में से 1370 एक्टिव केस हैं।

प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण धीरे-धीरे 57 जिलों तक पहुंच गया है, जबकि इस महीने की शुरुआत में यह मात्र 16 जिलों तक ही सीमित था। यही नहीं मरीजों की संख्या भी 113 थी। इस समय मरीजों की संख्या 14 गुना से अधिक हो चुकी है। सीएम योगी ने 30 जून तक प्रदेश में सामूहिक कार्यक्रम नहीं होने के निर्देश दिए हैं। वहीं, कुछ जिलों में गैरजरूरी सामानों की दुकानें भी खोल दी गई हैं।

कोरोना से प्रदेश में अभी तक 25 की मौत हो चुकी है। जिसमें बस्ती, वाराणसी, बुलन्दशहर, लखनऊ, फिरोजाबाद व अलीगढ़ में 1-1, मुरादाबाद में 5, मेरठ में 4, कानपुर में 3 व आगरा में कोरोना से अब तक कुल 7 मौतें हुईं हैं।

कहां कितने मामले

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में 123, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में 112, 2, मुरादाबाद में 104, बरेली में फिरोजाबाद में 75 मामले शामिल आए हैं। इन जिलों ने शासन के अधिकारियों की मुश्किलें भी बढ़ा दी है। इसके अलावा गाजियाबाद में 52, लखीमपुर खीरी में 4, , पीलीभीत में वाराणसी में 26, शामली में 27, जौनपुर में 5, बागपत में 15, मेरठ में 86, बरेली में 6, बुलन्दशहर में 27, बस्ती में 23, हापुड़ में 18, गाजीपुर में 6, आज़मगढ़ में 8, हरदोई में 2, प्रतापगढ़ में 6, , शाहजहांपुर में 1, बांदा में 3, महराजगंज में 6, हाथरस में 4, मिर्जापुर में 3, रायबरेली में 43, औरैय्या में 10, बाराबंकी में 1, कौशाम्बी में 2, बिजनौर में 29, सीतापुर में 17, प्रयागराज में 1, मथुरा में 8 व बदायूँ में 13, रामपुर में 16, मुजफ्फरनगर में 12, अमरोहा में 23, भदोहीं में 1, कासगंज में 3 व इटावा में 2, संभल में 8, उन्नाव में 1, कन्नौज में 7, संतकबीरनगर में 21, मैनपुरी में 5, गोंडा में 1, मऊ में 1, एटा में 3 व सुल्तानपुर में 2 व अलीगढ़ में 8, श्रावस्ती में 3, बहराइच में 8, बलरामपुर में 1 व अयोध्या में भी 1 पेशेंट की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं।