यूपी : लखनऊ में बुधवार सुबह सामने आए 31 नए मामले, 64 वर्षीय बुजुर्ग की हुई मौत

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का असर तेजी से फैलता जा रहा है। यूपी में बुधवार सुबह कोरोना वायरस के 45 नए मामले आए हैं। जिसमें लखनऊ में 31 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही यहां संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 68 तक पहुंच गई है। बुधवार सुबह कोरोना के 45 नए केस में 20 जमाती के है।

बुधवार को जारी रिपोर्ट में केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ सुधीर सिंह के मुताबिक, नौ वर्ष की बच्ची समेत एक साथ 31 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। अब तक लखनऊ के संक्रमित मरीजों की संख्या 68 हो गई है। लखनऊ में कुछ दिनों की राहत के बाद कोरोना वायरस का खतरा अचानक बढ़ गया है। बुधवार को लखनऊ में 64 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। इनका इलाज किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में चल रहा था। मधुमेह की बीमारी के चलते गुर्दे खराब हो गए थे। फेफड़ों में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा था। डॉक्टरों ने वेंटिलेटर पर रखा था। लेकिन बुधवार दोपहर बाद बुजुर्ग की मौत हो गई। यह लखनऊ में कोरोना से पहली मौत है।

एसीएमओ डीपी त्रिपाठी के मुताबिक, पॉजिटिव पाए गए संक्रमितों में से किसी की भी हालत गंभीर नहीं है। इनमें से अधिकतर संक्रमितों को स्वास्थ्य विभाग क्वारैंटाइन करा चुका है। प्रदेश में भी कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या चिंता का सबब बन गई है।

आगरा में सबसे ज्यादा मामले

उत्तरप्रदेश के आगरा में 161, लखनऊ में 68, गाजियाबाद में 27, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में 84, लखीमपुर खीरी में 4, कानपुर नगर में 10, पीलीभीत में 2, मुरादाबाद में 19, वाराणसी में 9, शामली में 22, जौनपुर में 4, बागपत में 14, मेरठ में 61, बरेली में 6, बुलन्दशहर में 11, बस्ती में 14, हापुड़ में 9, गाजीपुर में 5, आज़मगढ़ में 6, फिरोजाबाद में 19, हरदोई में 2, प्रतापगढ़ में 6, सहारनपुर में 53 व शाहजहांपुर में 1, बाँदा में 3, महराजगंज में 6, हाँथरस में 4, मिर्जापुर में 2, रायबरेली में 2, औरैय्या में 5, बाराबंकी में 1, कौशाम्बी में 2, बिजनौर में 9, सीतापुर में 14, प्रयागराज में 1, मथुरा में 4 व बदायूँ में 2, रामपुर में 6, मुजफ्फरनगर में 5, अमरोहा में 9, भदोहीं में 1, कासगंज में 3 व इटावा में 1 व संभल में भी 6 पेशेंट की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं।