लापरवाही : झांसी में क्वारैंटाइन सेंटर में रखे 73 संक्रमित लोगों में से 61 गायब

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस (Coronavirus in Uttar Pradesh) का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। बुधवार देर शाम तक राज्य के 44 जिलों में 727 टेस्ट पॉजिटिव मिले हैं। बुधवार को 3 रोगियों की मौत हुई, जबकि अब तक कुल 11 लोगों की जान गई है। जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मामले तेजी से बढ़ रहे है वहीं झांसी से एक चौकाने वाली घटना सामने आई है।

दरअसल, कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार की तरफ से लोगों को क्वारैंटाइन करने का काम किया जा रहा है लेकिन अधिकारियों की लापरवाही की वजह से क्वारैंटाइन सेंटर में रह रहे लोग भाग जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला झांसी में सामने आया है जहां क्वारैंटाइन सेंटर में 73 संदिग्ध लोगों को क्वारैंटाइन किया गया था लेकिन जांच के दौरान वहां केवल 12 लेाग ही मिले और 61 लोग नदारद थे। इसका खुलासा उस समय हुआ जब कमिश्नर इसकी जांच के लिए पहुंचे थे। बताया गया कि कुछ तो एक माह से रह रहे हैं। उन्होंने सख्त नाराजगी व्यक्त की और शेष लोगों के विषय में बताया कि सभी बाहर चले गए हैं और शाम को वापस आ जाएंगे।

आपको बता दे, उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित वाले आगरा, मेरठ, सहारनपुर, लखनऊ, शामली व नोएडा जैसे जिलों में चिह्नित हॉटस्पॉट के क्षेत्रों से जांच के लिए प्रतिदिन 200 लोगों के नमूने लिए जाएंगे। वहीं मुरादाबाद में पुलिस और स्वास्थ्य कर्मियों की टीम पर पथराव करने के आरोप में सात महिलाओं समेत 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

यूपी : मुरादाबाद में स्वास्थ्य टीम पर पथराव करने वाले 17 गिरफ्तार, हमले के शिकार डॉक्टर ने सुनाई आपबीती