राजस्थान / आज सामने आए 123 नए पॉजिटिव मामले, जोधपुर में सबसे ज्यादा 73 लोग मिले संक्रमित

राजस्थान (Coronavirus in Rajasthan) में बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। यहां सोमवार सुबह पहली रिपोर्ट में ही 123 लोग संक्रमित मिले। जिसमें जोधपुर में सबसे ज्यादा 73 लोग पॉजिटिव मिले। वहीं चित्तौड़गढ़ में 19, जयपुर में 12, पाली में 11, कोटा में तीन, राजसमंद में दो, बीकानेर, अलवर और उदयपुर में एक-एक संक्रमित मिला। इसके साथ ही यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3009 ततक पहुंच गई है। वहीं, आज राज्य से चार मौत के मामले भी सामने आए यह सभी मौतें जयपुर में हुई है। जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या 75 पहुंच गई।

वहीं, सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि आईसीएमआर ने एसएमएस को प्लाज्मा थेरेपी से उपचार के लिए इजाजत दे दी है। गैर कोविड मरीजों के लिए सोमवार से वेब पोर्टल से टेलीकन्सल्टेन्सी सेवा शुरू होगी। पहले चरण में 30 चिकित्सकों के माध्यम से रोगियों को परामर्श दिया जाएगा। इसके लिए मोबाइल ऐप भी तैयार हो रहा है। सीएम ने कहा कि हमने रोज 25000 जांचों का लक्ष्य रखा है, इसके लिए अमेरिका की कंपनी से दो मशीनें मंगवाई हैं।

राजस्थान के 33 में से 29 जिलों में कोरोना पहुंच चुका है। यहां संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 1009 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। यह जिला रेड जोन है, इसलिए यहां सीमित छूट ही मिलेंगी। इसके अलावा जोधपुर में 752 (इनमें 47 ईरान से आए), कोटा में 212, अजमेर में 168, टोंक में 134, भरतपुर में 114, नागौर में 118, बांसवाड़ा में 66, जैसलमेर में 49 (इनमें 14 ईरान से आए), झुंझुनूं में 42, झालावाड़ में 40, बीकानेर में 38, भीलवाड़ा में 37, मरीज मिले हैं। उधर, दौसा में 21, चित्तौड़गढ़ में 86, चूरू में 14, पाली में 24, अलवर और धौलपुर में 12-12, हनुमानगढ़में 11, उदयपुर में 15, सवाईमाधोपुर में 8, डूंगरपुर में 7, सीकर में 6, करौली में तीन, राजसमंद में चार, बाड़मेर में दो, प्रतापगढ़ में चार कोरोना मरीज मिल चुके हैं। वहीं, बारां में एक संक्रमित मिला है।

लॉकडाउन 3.0 की आज से शुरुआत हो चुकी है ऐसे में जयपुर को रेड जोन में डाला गया है। यहां 35 थाना क्षेत्रों की 83 काॅलाेनियों में कर्फ्यू होने के कारण किसी भी प्रकार की छूट नहीं मिलेगी यानी सभी प्रतिबंध यथावत रहेंगे। शेष शहर में सभी सरकारी ऑफिस खुलेंगे, लेकिन स्टाफ एक तिहाई ही आएंगे। जरूरी काम के लिए बाहर जाने के लिए भी अब पास की जरूरत नहीं होगी। कर्फ्यू क्षेत्र में निजी चिकित्सक अपने क्लिनिक सिर्फ ओपीडी के लिए जिला प्रशासन की अनुमति लेकर ही खोल सकेंगे। पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी पूरी तरह बंद रहेगा।

लॉकडाउन 3.0 / आप किसी भी ज़ोन में हों - रेड, ग्रीन या ऑरेंज, इन सेवाओं-गतिविधियों पर पूरी तरह रोक