राजस्थान / 3 दिन की बच्ची ने कोरोना को हराया, अस्पताल से मिली छुट्टी

राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना के 152 नए पॉजिटिव केस सामने आए। प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 3579 पहुंच गई। आज मिलने वाले मामलों में उदयपुर में 59, जयपुर में 34, चितौड़गढ़ में 10, कोटा, अजमेर और जोधपुर में 9-9, राजसमंद में 6, पाली में 5, भीलवाड़ा में 4, अलवर और झालावाड़ में 2-2, सिरोही, करौली और सीकर में 1-1 संक्रमित मिला। वहीं, चार लोगों की मौत भी हो गई। इनमें अजमेर में 2, जयपुर और जोधपुर में 1-1 व्यक्ति की मौत हो गई। इसके साथ राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 103 पर पहुंच गया है।

3 दिन की बच्ची ने जीती जंग

वहीं, राजस्थान (Rajasthan) के नागौर जिले में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाई गई 3 दिन की बच्ची को शुक्रवार को ठीक होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। देश में यह अपनी तरह का संभवत: पहला मामला था जिसमें 3 दिन की बच्ची कोरोना वायरस संक्रमित पाई गई थी। बच्ची अब 22 दिन की है। नागौर के उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी शीशराम चौधरी ने बताया कि जिले के बासनी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती एक महिला ने 16 अप्रैल को एक बच्ची को जन्म दिया। उसके मां व पिता सहित बाकी पूरा परिवार क्योंकि पहले ही संक्रमित था इसलिए उसका सैंपल लिया गया और 19 अप्रैल को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई यानी वह भी संक्रमित पाई गई। इसके बाद मां व बेटी को नागौर के जिला चिकित्सालय में रैफर कर इलाज किया गया।

उन्होंने बताया कि बच्ची की दो रिपोर्ट लगातार निगेटिव आई। दूसरी रिपोर्ट 23 अप्रैल को निगेटिव आ गई लेकिन चूंकि मां संक्रमित थी इसलिए उसे अलग रखा गया। इसके बाद मां की दूसरी रिपोर्ट भी गुरुवार को निगेटिव आई। चौधरी ने शुक्रवार को बच्ची जो इस समय 22 दिन की है उसे उसकी मां को सौंपा। इन दोनों, मां बेटी को शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। बासनी नागौर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण का हॉटस्पाट था, जहां 106 संक्रमित पाए गए। इनमें से 20 लोगों को ठीक होने के बाद शुक्रवार को छुट्टी दे दी गई। अब इस गांव से केवल 15 संक्रमित ही बचे हैं।

इंदौर / दो महीने के बच्चे ने कोरोना को दी मात

रेड जोन में शामिल इंदौर जिले में महज 2 महीने के बच्चे ने कोरोना वायरस के खिलाफ जीत दर्ज की है। अस्पताल में इलाज के साथ ही अपनी अच्छी प्रतिरोधक क्षमता के बूते यह नौनिहाल इस महामारी के संक्रमण से मुक्त हो गया है। शहर के चोइथराम अस्पताल की वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ रश्मि शाद ने शुक्रवार को बताया, कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद दो महीने का बच्चा एक मई को हमारे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उस वक्त उसे सांस लेने में थोड़ी परेशानी और बुखार था।

उन्होंने बताया, बच्चे की रोग प्रतिरोधक क्षमता अच्छी है। इस कारण दवाओं का उस पर जल्दी असर हुआ। इलाज के बाद लगातार दो जांचों में वह कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त पाया गया। इसके बाद उसे अस्पताल से बुधवार को छुट्टी दे दी गई।