राजस्थान / कोटा में नर्स से बिना PPE Kit ड्यूटी करवाई, हुई संक्रमित

राजस्थान में कोरोना वायरस (Coronavirus in Rajasthan) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। गुरुवार सुबह 47 नए पॉजिटिव केस के साथ ही राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 1935 पर पहुंच गया है। आज मिलने वाले मामलों कमे सबसे ज्यादा जोधपुर से 20 सामने आए है। इसके साथ ही जोधपुर में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 354 तक पहुंच गया है। इससे पहले बुधवार को जोधपुर में 11 और मंगलवार को 12 नए रोगी सामने आए थे। वहीं, जयपुर में 12, नागौर में 10, हनुमानगढ़ और कोटा में 2-2 और अजमेर में एक संक्रमित मिले है। राज्य में संक्रमण से अब तक 27 लोगों की जान जा चुकी है। इसमें सबसे ज्यादा 15 मौतें जयपुर में हुई है। प्रदेश में सबसे ज्यादा चिंताजनक स्थिति जयपुर और जोधुपर की है। जयपुर में संक्रमितों का आंकड़ा 739 तक पहुंच गया।

जयपुर / एसएमएस में स्टाफ के 12 लोग संक्रमित

जयपुर (Coronavirus in Jaipur) में संक्रमितों की गिनती में अब एसएमएस अस्पताल के रेजिडेंट हॉस्टल का धोबी और नेफ्रोलॉजी विभाग का लिफ्टमैन भी शामिल है। इसके अलावा सर्जरी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर, दो रेडियोग्राफर, सुपरवाइजर, ट्रॉमा भवन की लाइफलाइन में कम्प्यूटर ऑपरेटर, नर्सिंग स्टाफ भी शामिल है। एसएमएस में ही अब तक स्टाफ के 12 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 8 तो डॉक्टर ही हैं। सबसे डराने वाली बात यह कि मेडिकल आईसीयू में भर्ती युवक की सात दिन बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और यह युवक करीब पिछले एक महीने से अस्पताल में भर्ती है। स्टाफ अब तक उसका बिना सुरक्षा उपकरणों के ही इलाज कर रहा था।

कोटा / नर्स से बिना PPE Kit ड्यूटी करवाई

वहीं, कोटा से गुरुवार यानी आज सुबह दो नए पॉजिटिव मिले। वहीं बुधवार को 6 कोरोना संक्रमित मरीज आए। इसमें दो हैल्थ वर्कर हैं। भास्कर की खबर के अनुसार इसमें से एक को आइसोलेशन वार्ड के स्टाफ से 4 दिन बिना पीपीई किट ड्यूटी कराई गई थी। इसके अलावा दो गर्भवती महिलाएं भी हैं। वहीं, हेड कांस्टेबल की बेटी और एक अनंतपुरा की महिला शामिल है। इसी के साथ कोटा में कुल मरीजों की संख्या 116 पहुंच गई है।

गहलोत ने कहा- मुस्लिमों को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा

वहीं, बुधवार को मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि कुछ ऐसे लोग हैं जो कहते हैं कि कांग्रेस ने धर्म के नाम पर मुसलमानों को छूट दे रखी है। कर्फ्यू एरिया में भी उनको पाबंद नहीं किया गया है और वो कोरोना फैला रहे हैं। इससे घटिया कोई बात नहीं हो सकती। हमने डीजीपी को कहा है कि सामने कोई भी हो, अगर कोई कर्फ्यू तोड़ता है तो सबके साथ एक सा व्यवहार हो। गहलोत ने अफवाहें फैलाने वालों पर निशाना साधते हुए कहा कि कोरोना के संक्रमण के बीच लोगों की जिंदगी दांव पर लगी है, ऐसे समय में तो अफवाहें फैलाने से बाज आएं। हमारे लिए हिंदू-मुस्लिम मायने नहीं रखता। हमारा उद्देश्य है इंसान बचना चाहिए और उसकी जिंदगी बचनी चाहिए।